गया: बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai Lama in Gaya) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिब्बती मंदिर में लगभग एक माह का प्रवास करेंगे. पूर्व की आतंकी घटनाओं को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. गुरुवार को दलाई लामा दिल्ली से विशेष चार्टर्ड विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बोधगया लाया गया. बौद्ध धर्म गुरु 3 दिन बोधगया में टीचिंग (प्रवचन) करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः गया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर रूट तय, शहर में बिना पास के वाहन का नहीं होगा प्रवेश
50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बोधगया पहुंचने की उम्मीदः दलाई लामा तिब्बती बौद्ध मोनेस्ट्री (tibetan buddhist monastery in gaya) में ठहरे हैं. 20 जनवरी तक बोधगया में प्रवास पर रहने की संभावना है. इस दौरान 29, 30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान में उनका कार्यक्रम होगा. देश-विदेश के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बोधगया पहुंचने की उम्मीद है. सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. करीब 2 हजार से भी अधिक अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गाय है. गश्ती में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है.
पूर्व की आतंकी घटनाओं को देखते हुए विशेष तैयारी: गया के जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन ने बताया कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आगमन बोधगया में हुआ है. इसके मद्देनजर सुरक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं को देखते हुए इस बार और अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी जा रही है. 24 घंटे सुरक्षाकर्मी इनकी सुरक्षा में लगे रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए बोधगया पीएचसी में भी जरूरत पड़ने पर एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा.
'बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आगमन बोधगया में हुआ है. सुरक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है. पूर्व की घटनाओं को देखते हुए इस बार और अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी जा रही है'-डॉक्टर त्यागराजन एसएम, डीएम
इसे भी पढ़ेंः चीजें बेहतर हो रही हैं लेकिन चीन लौटने का कोई मतलब नहीं है, भारत मेरा स्थायी निवास- दलाई लामा