गया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2 लाख रुपये लूट लिए. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला जिले के डोभी-शेरघाटी मुख्य मार्ग में पोखरापर गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि नीरज मिश्रा नाम के एक सीएसपी संचालक पंजाब नेशनल बैंक से रुपया निकाल कर पिपरघट्टी स्थित अपने केन्द्र जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर गोली मार दी. उसके बाद 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: वैशाली: अपराधियों ने चौकीदार को गोली मारकर लूटी बाइक, इलाके में सनसनी
जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर शेरघाटी के डीएसपी ने बताया कि एक लाख 50 हजार रुपये लूट की घटना सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को शिनाख्त कर लिया जाएगा. वहीं, घायल नीरज मिश्रा का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.