गया(टिकारी): जिले के सिविल सर्जन डॉ. के. के. राय ने टिकारी अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पातल में दवा और ऑक्सीजन की उलब्धता का जायजा लिया और मरीजों का हाल जाना.
ये भी पढ़ेंः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'
दरअसल, सिविल सर्जन को लगातार अनुमंडल अस्पताल में इलाज में लापरवाही की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने अस्पातल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया.
ऑक्सीजन लेवल 80 से कम हो तभी करें रेफर
डॉ. राय ने अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि सेंटर पर आने वाले कोरोना संक्रमण के वैसे मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल 80 से कम हो. उन्हें ही गया रेफर करें. 80 से ऊपर ऑक्सीजन लेवल रहने वाले मरीजों का कोविड सेंटर पर इलाज करें या किसी तरह की स्वास्थ्य शिकायत नहीं रहने पर होम आईसोलेशन में ही रखें.