गया: गृहमंत्री ने पूरे भारत में सीआरपीएफ के तरफ से वृक्षारोपण करने का आह्वान किया है, जिसके तहत जिले में सीआरपीएफ ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत सैकड़ों पेड़ लगाए गए.
गया जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाके में सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी ई के जवानों ने पंचायत भवन कुरमावां के.परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नीम, शीशम, पीपल ,आंवला, कटहल, महोगनी ,आदि के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने कहा कि करीब 100 पौधे पंचायत भवन परिसर में लगाए गए हैं. पौधारोपण हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया.
चलाई जा रही है सामाजिक चेतना
29वीं वाहिनी के तरफ से पौधारोपण की कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने सराहना की. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और जवान समाज को नई चेतना देने के लिए समय-समय पर जन कल्याणकारी कार्य और अन्य कार्यों को नियमित तौर पर बढ़ावा देते रहेंगे. वहीं, इसके अलावा गया जिले में सामाजिक चेतना चलाई जा रही है. सशस्त्र सीमा बल ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत पिछले माह में हार्डकोर नक्सली रविन्द्र पासवान, कपिल यादव और विनोद यादव को जो शेरघाटी थाना में आर्म्स एक्ट में वांछित अपराधी थे, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.