गया: बिहार के गया में एक अजीबोगरीब मामला (Strange Case in Gaya) सामने आया है. जहां एक मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की आंखों से कथित तौर पर आंसुओं की धारा बहने लगी. इसे आस्था कहें या अंधविश्वास, यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. जिसके बाद मां दुर्गा को देखने के लिए के महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े सभी भक्त मंदिर में पहुंचने लगे. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मंदिर के पास जमा हो गई. जिसे पुलिस के लिए काबू करना काफी मुश्किल हो गया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें-अनोखी मिसाल : पूजा करने वाले सभी हिंदू पर आयोजन समिति में मुस्लिम होते हैं अध्यक्ष
जाने कहां स्थित है ये मंदिर: यह मामला गया शहर के स्टेशन रोड स्थित मुरली हिल के पास की है. भक्तों की आस्था का सबब यह था कि महिलाओं ने भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया. सभी इसे चमत्कार बताने लगे और मां दुर्गा की एक झलक देखने के लिए आतुर हो गए. कई लोगों ने तो इसे अंधविश्वास बताया तो कई लोगों ने इसे चमत्कार माना है. मां दुर्गा की आंखों से आंसू बहने को लोग साक्षात चमत्कार मान रहे थे. हर कोई यह जानना चाह रहा था कि आखिर मां की आंखों से आंसू क्यों निकल रहे हैं. कोई इसे शुभ तो कई लोग इसे अशुभ संकेत मान रहे थे. मां दुर्गा की प्रतिमा के आंखों से आंसू निकलने का कुछ वीडियो भी सामने आया है. इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किए जा रहे हैं.
काली आंख वीडियो में दिख रही सफेद: इसे आस्था कहें या अंधविश्वास लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि मां दुर्गा की आंख से आंसू की धारा बह रही है. बताया जा रहा है कि पहले मां दुर्गा की आंख काली थी लेकिन अब वह सफेद दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर शाम यह खबर आग की तरह फैल गई. सैकड़ों लोग यहां पर जुट गए और मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए आतुर हो गए. लोग इसे मां दुर्गा का चमत्कारिक रूप मान रहे हैं और उनके दर्शन करने को बेकाबू भी होते दिख रहे हैं. हालांकि, अत्याधिक भीड़ होने के कारण सड़क जाम होने लगी. लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही डेल्हा, कोतवाली और सिविल लाइन थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और मंदिर के पास से भीड़ को हटाना शुरू कर दिया.
"शनिवार की देर शाम यह खबर आग की तरह फैल गई. सैकड़ों लोग यहां पर जुट गए और मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए आतुर हो गए. लोग इसे मां दुर्गा का चमत्कारिक रूप मान रहे हैं और उनके दर्शन करने को बेकाबू भी होते दिख रहे हैं."-बबलु कुमार, स्थानीय निवासी