गयाः कोरोना वायरस का असर आम जन के साथ भगवान की पूजा अर्चना पर भी पड़ रहा है. मोक्ष नगरी गया में चैत्र महीने का पितृपक्ष चल रहा है. इस बार कोरोना वायरस की वजह से श्रदालुओं की काफी कम भीड़ देखी जा रही है. इससे बचाव और जागरुकता को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में कोई इंतजाम नहीं किया है.
साल का दूसरा मिनी पितृपक्ष
विश्व विख्यात मोक्ष धाम गया जी में साल का दूसरा मिनी पितृपक्ष चल रहा है. चैत्र महीने के प्रथम पक्ष यानी नौ मार्च से मिनी पितृपक्ष शुरू हो गया है. जो 24 मार्च तक चलेगा. चैत्र मास के पितृपक्ष में देश विदेश के श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने गया जी आते हैं. इस साल कोरोना वायरस के दहशत से पिछले साल की तुलना में काफी कम श्रद्धालु आए हैं.
मंदिर में नहीं है कोई इंतजाम
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन हर जगह जागरुकता अभियान चला रहा है. लेकिन विष्णुपद मंदिर में कहीं भी इससे बचाव के लिए कोई पहल नहीं की गई है. नोएडा से आए अग्रवाल परिवार ने बताया कि हमलोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन मंदिर परिसर, देवघाट और अन्य वेदियों पर इसको लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6461881_piic.jpg)
मास्क पहनकर पिंडदान
वहीं, पंडा लाल कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालु मास्क पहनकर पिंडदान कर सकते हैं. किसी भी तरह की कोई मनाही नहीं है. वहीं पंडा गोकुल दुबे ने बताया कि एक तो तीर्थयात्रियों की भीड़ नहीं है जिससे काफी दिक्कत हो रही है. दूसरा प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर मंदिर परिसर में कोई भी व्यवस्था नहीं की है.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6461881_pic.jpg)