ETV Bharat / state

गयाः मोक्ष नगरी में कोरोना का खौफ, मास्क लगाकर पिंडदान कर रहे हैं श्रद्धालु - साल का दूसरा मिनी पितृपक्ष

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन हर जगह जागरुकता अभियान चला रहा है. लेकिन विष्णुपद मंदिर में कहीं भी इससे बचाव के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

gaya
gaya
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 2:50 PM IST

गयाः कोरोना वायरस का असर आम जन के साथ भगवान की पूजा अर्चना पर भी पड़ रहा है. मोक्ष नगरी गया में चैत्र महीने का पितृपक्ष चल रहा है. इस बार कोरोना वायरस की वजह से श्रदालुओं की काफी कम भीड़ देखी जा रही है. इससे बचाव और जागरुकता को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में कोई इंतजाम नहीं किया है.

साल का दूसरा मिनी पितृपक्ष
विश्व विख्यात मोक्ष धाम गया जी में साल का दूसरा मिनी पितृपक्ष चल रहा है. चैत्र महीने के प्रथम पक्ष यानी नौ मार्च से मिनी पितृपक्ष शुरू हो गया है. जो 24 मार्च तक चलेगा. चैत्र मास के पितृपक्ष में देश विदेश के श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने गया जी आते हैं. इस साल कोरोना वायरस के दहशत से पिछले साल की तुलना में काफी कम श्रद्धालु आए हैं.

देखें एक रिपोर्ट

मंदिर में नहीं है कोई इंतजाम
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन हर जगह जागरुकता अभियान चला रहा है. लेकिन विष्णुपद मंदिर में कहीं भी इससे बचाव के लिए कोई पहल नहीं की गई है. नोएडा से आए अग्रवाल परिवार ने बताया कि हमलोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन मंदिर परिसर, देवघाट और अन्य वेदियों पर इसको लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

gaya
मंदिर परिसर में श्रद्धालु

मास्क पहनकर पिंडदान
वहीं, पंडा लाल कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालु मास्क पहनकर पिंडदान कर सकते हैं. किसी भी तरह की कोई मनाही नहीं है. वहीं पंडा गोकुल दुबे ने बताया कि एक तो तीर्थयात्रियों की भीड़ नहीं है जिससे काफी दिक्कत हो रही है. दूसरा प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर मंदिर परिसर में कोई भी व्यवस्था नहीं की है.

gaya
पिंडदान करते श्रद्धालु

गयाः कोरोना वायरस का असर आम जन के साथ भगवान की पूजा अर्चना पर भी पड़ रहा है. मोक्ष नगरी गया में चैत्र महीने का पितृपक्ष चल रहा है. इस बार कोरोना वायरस की वजह से श्रदालुओं की काफी कम भीड़ देखी जा रही है. इससे बचाव और जागरुकता को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में कोई इंतजाम नहीं किया है.

साल का दूसरा मिनी पितृपक्ष
विश्व विख्यात मोक्ष धाम गया जी में साल का दूसरा मिनी पितृपक्ष चल रहा है. चैत्र महीने के प्रथम पक्ष यानी नौ मार्च से मिनी पितृपक्ष शुरू हो गया है. जो 24 मार्च तक चलेगा. चैत्र मास के पितृपक्ष में देश विदेश के श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करने गया जी आते हैं. इस साल कोरोना वायरस के दहशत से पिछले साल की तुलना में काफी कम श्रद्धालु आए हैं.

देखें एक रिपोर्ट

मंदिर में नहीं है कोई इंतजाम
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन हर जगह जागरुकता अभियान चला रहा है. लेकिन विष्णुपद मंदिर में कहीं भी इससे बचाव के लिए कोई पहल नहीं की गई है. नोएडा से आए अग्रवाल परिवार ने बताया कि हमलोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन मंदिर परिसर, देवघाट और अन्य वेदियों पर इसको लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

gaya
मंदिर परिसर में श्रद्धालु

मास्क पहनकर पिंडदान
वहीं, पंडा लाल कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालु मास्क पहनकर पिंडदान कर सकते हैं. किसी भी तरह की कोई मनाही नहीं है. वहीं पंडा गोकुल दुबे ने बताया कि एक तो तीर्थयात्रियों की भीड़ नहीं है जिससे काफी दिक्कत हो रही है. दूसरा प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर मंदिर परिसर में कोई भी व्यवस्था नहीं की है.

gaya
पिंडदान करते श्रद्धालु
Last Updated : Mar 19, 2020, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.