ETV Bharat / state

सरेराह लुटेरों का शिकार हुईं गुरारू CDPO, पर्स और कागजात लेकर फुर्र हुए बदमाश - ईटीवी न्यूज

बिहार के गया (Crime In Gaya) में दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी घटना को आराम से अंजाम दिया और चलते बने. गुरारू सीडीपीओ को कहा कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है. जैसे ही चेकिंग के लिए सीडीपीओ गाड़ी से उतरीं चोरों ने कार में रखे पर्स पर हाथ साफ किया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पढ़िए पूरी खबर..

Criminals Stolen Purse Of Guraru CDPO
Criminals Stolen Purse Of Guraru CDPO
author img

By

Published : May 17, 2022, 7:16 PM IST

गया: बिहार में बढ़ते अपराध ने पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. अपराधियों से आम जनता से लेकर वीआईपी तक परेशान है. अपराधियों के मनसूबे इतने बुलंद हैं कि अधिकारियों को भी चपत लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का सामने आया है. मंगलवार की दोपहर को शातिर अपराधियों ने गुरारू की महिला सीडीपीओ (Criminals Stolen Purse Of Guraru CDPO) को शिकार बनाया.

पढ़ें- बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट

अपराधियों ने कहा- 'गाड़ी से मोबिल गिर रहा है': जानकारी के अनुसार गुरारू सीडीपीओ ज्योति सिन्हा (Guraru CDPO Jyoti Sinha) गया में विभागीय मीटिंग में शामिल होने आई थी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ मीटिंग के बाद वह कार से कलेक्ट्रेट की ओर लौट रही थी. कलेक्ट्रेट की ओर जाने के क्रम में शहीद भगत सिंह चौक दिग्घी मोड़ ( Theft In diggy mod gaya) के समीप दो की संख्या में रहे अपराधियों ने चालक और सीडीपीओ को उनके कार से मोबिल गिरने का इशारा किया. ड्राइवर कार से उतरकर मोबिल लिकेज चेक करने लगा. इसी क्रम में सीडीपीओ भी कार से उतरीं और जब वापस कार में बैठने आई तो देखा कि उनका बैग गायब है. अपराधी उनके कार से सरकारी दस्तावेज व नकदी वाले बैग को ले उड़े थे.

झांसे में आ गयी सीडीपीओ: अपराधियों का इशारा देख कार को रोक चालक वाहन के बोनट के पास देखने चला गया गया. इस बीच एक अपराधी मुंह में गमछा लपेटे सीडीपीओ ज्योति सिन्हा के पास पहुंचा और कहा कि आपके वाहन से बहुत ज्यादा मोबिल गिर रहा है. यह बात सुनने के बाद सीडीपीओ भी वाहन से उतर गई और बोनट के पास जाकर देखने लगी. इस क्रम में उन्होंने कहीं भी मोबिल गिरा नहीं पाया. वहीं इसी बीच अपराधी कार से उनका बैग उड़ा ले गए. बैग में नकदी के अलावे काफी संख्या में सरकारी दस्तावेज थे. इधर, घटना कर अपराधी फरार हो गए.

सिविल लाइन थाने में की गयी शिकायत: पलक झपकते ही चोरी की घटना होने के बाद सीडीपीओ और उनका ड्राइवर हतप्रभ रह गए. इसके बाद सीडीपीओ मामले की शिकायत करने सिविल लाइन थाना को पहुंची. मामले को लेकर सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"मैं अपने ऑफिशियल काम से आ रही थी. उसी दौरान दिग्घी मोड़ पर एक आदमी सामने से आया और गाड़ी से मोबिल गिरने की बात कही. मुझे लगता है कि उनलोगों ने पहले से ही मोबिल गिराकर रखा था. प्रतीत हो रहा है कि गया शहर में इस तरह का बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई जरूरी है. अपराधी बेफिक्र हो गए हैं. अब हम खुदको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं."- ज्योति सिन्हा, गुरारू सीडीपीओ

पुलिस कर रही जांच: गौरतलब है कि गया शहर में आए दिन मोबिल गिर रहा है, कह कर झांसे में लेने के बाद अपराधी वाहन सवार को निशाना बनाते हैं. गया शहर में ऐसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं. फिर भी पुलिस ऐसी घटनाओं का खुलासा करने में विफल है. दिनदहाड़े ही अपराधी इस तरह की घटना कर रहे हैं. इधर इस संबंध में सिविल लाइन थाना की पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें: पटना में चोरों का आतंक, रातभर में एक साथ 7 फ्लैट में हुई चोरी


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78


गया: बिहार में बढ़ते अपराध ने पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. अपराधियों से आम जनता से लेकर वीआईपी तक परेशान है. अपराधियों के मनसूबे इतने बुलंद हैं कि अधिकारियों को भी चपत लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का सामने आया है. मंगलवार की दोपहर को शातिर अपराधियों ने गुरारू की महिला सीडीपीओ (Criminals Stolen Purse Of Guraru CDPO) को शिकार बनाया.

पढ़ें- बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट

अपराधियों ने कहा- 'गाड़ी से मोबिल गिर रहा है': जानकारी के अनुसार गुरारू सीडीपीओ ज्योति सिन्हा (Guraru CDPO Jyoti Sinha) गया में विभागीय मीटिंग में शामिल होने आई थी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के साथ मीटिंग के बाद वह कार से कलेक्ट्रेट की ओर लौट रही थी. कलेक्ट्रेट की ओर जाने के क्रम में शहीद भगत सिंह चौक दिग्घी मोड़ ( Theft In diggy mod gaya) के समीप दो की संख्या में रहे अपराधियों ने चालक और सीडीपीओ को उनके कार से मोबिल गिरने का इशारा किया. ड्राइवर कार से उतरकर मोबिल लिकेज चेक करने लगा. इसी क्रम में सीडीपीओ भी कार से उतरीं और जब वापस कार में बैठने आई तो देखा कि उनका बैग गायब है. अपराधी उनके कार से सरकारी दस्तावेज व नकदी वाले बैग को ले उड़े थे.

झांसे में आ गयी सीडीपीओ: अपराधियों का इशारा देख कार को रोक चालक वाहन के बोनट के पास देखने चला गया गया. इस बीच एक अपराधी मुंह में गमछा लपेटे सीडीपीओ ज्योति सिन्हा के पास पहुंचा और कहा कि आपके वाहन से बहुत ज्यादा मोबिल गिर रहा है. यह बात सुनने के बाद सीडीपीओ भी वाहन से उतर गई और बोनट के पास जाकर देखने लगी. इस क्रम में उन्होंने कहीं भी मोबिल गिरा नहीं पाया. वहीं इसी बीच अपराधी कार से उनका बैग उड़ा ले गए. बैग में नकदी के अलावे काफी संख्या में सरकारी दस्तावेज थे. इधर, घटना कर अपराधी फरार हो गए.

सिविल लाइन थाने में की गयी शिकायत: पलक झपकते ही चोरी की घटना होने के बाद सीडीपीओ और उनका ड्राइवर हतप्रभ रह गए. इसके बाद सीडीपीओ मामले की शिकायत करने सिविल लाइन थाना को पहुंची. मामले को लेकर सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"मैं अपने ऑफिशियल काम से आ रही थी. उसी दौरान दिग्घी मोड़ पर एक आदमी सामने से आया और गाड़ी से मोबिल गिरने की बात कही. मुझे लगता है कि उनलोगों ने पहले से ही मोबिल गिराकर रखा था. प्रतीत हो रहा है कि गया शहर में इस तरह का बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई जरूरी है. अपराधी बेफिक्र हो गए हैं. अब हम खुदको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं."- ज्योति सिन्हा, गुरारू सीडीपीओ

पुलिस कर रही जांच: गौरतलब है कि गया शहर में आए दिन मोबिल गिर रहा है, कह कर झांसे में लेने के बाद अपराधी वाहन सवार को निशाना बनाते हैं. गया शहर में ऐसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं. फिर भी पुलिस ऐसी घटनाओं का खुलासा करने में विफल है. दिनदहाड़े ही अपराधी इस तरह की घटना कर रहे हैं. इधर इस संबंध में सिविल लाइन थाना की पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें: पटना में चोरों का आतंक, रातभर में एक साथ 7 फ्लैट में हुई चोरी


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.