ETV Bharat / state

रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लगाई आग, 2 वाहन भी फूंके - Criminals set fire to petrol pump

गया में बदमाशों ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना बांकेबाजार थाना क्षेत्र की है. बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पेट्रोल पंप में लगाई आग
पेट्रोल पंप में लगाई आग
author img

By

Published : May 18, 2022, 2:17 PM IST

Updated : May 18, 2022, 3:26 PM IST

गया: बिहार के गया (Crime In Gaya) में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर लूट और रंगदारी की डिमांड कर रहे हैं. मांग पूरा नहीं होने पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप और दो वाहनों को फूंक ((Criminals Set Fire to Petrol Pump in Gaya)) दिया. पुलिस के मुताबिक, रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढे़ं-सारण: अमनौर में असामाजिक तत्वों ने दालान में लगाई आग, लाखों का सामान राख

गया में दबंगों ने फूंका पेट्रोल पंप : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात को तरवन मोड़ के पास अनन्या पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार होकर चार लोग पहुंचे. इसके बाद बदमाशों ने कट्टा दिखाते हुए पंपकर्मी को बाइक की टंकी फुल करने के लिए कहा. बदमाशों के पास कट्टा देखकर पंपकर्मी ने बाइक की टंकी फुल कर दी. जब कर्मचारियों ने पैसे की मांग की तो आरोपी भड़क गए और उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद चारों बदमाश बिना पैसा दिए पंप से चले गए. यह घटना बुधवार रात 9 बजे की है.

कट्‌टा दिखाकर पेट्रोल भरवाया, मांगी रंगदारी : इतना ही नहीं, बताया जाता है कि उल्टा उन्होंने पेट्रोल का भुगतान करने के बजाय उनसे रंगदारी की मांग की. इसके बाद रात 11 बजे दोबारा बदमाश फिर पहुंचे और हंगामा करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने पास खड़ी एक स्कूली बस और एक बाइक को भी फूंक दिया. साथ ही, चार वेंडिंग नोजल भी जल गए. घटना करने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांके बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

"अपराधी पहले रात में 8 बजकर 45 मिनट पर पहुंचे थे. इस दौरान अपराधी पिस्टल दिखाकर जबरन पेट्रोल भरा कर चले गए थे. उनका पीछा भी किया गया था और जानकारी मिली है कि दो अपराधी एक्सीडेंट में घायल भी हुए हैं. इसके बाद रात्रि के 11 बजे पता चला कि पेट्रोल पंप पर आग लगा दिया गया है और वाहन भी जलाए गए हैं. पुलिस को दोनों घटनाओं की जानकारी दी गई है."- अनन्या, पेट्रोल पंप मालकिन के ससुर

अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस: वहीं घटना के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. बांके बाजार के थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने इस घटना को नक्सली घटना मानने से इंकार करते हुए बताया कि रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

"अपराधियों ने तरवन मोड़ पर स्थित अनन्या पेट्रोल पंप में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है. वहीं, एक चार पहिया स्कूली वाहन और एक बाइक को भी फूंक दिया. अपराधी चेहरे को ढककर बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. घटना रंगदारी की मांग पूरी नहीं की जाने पर किए जाने की बात सामने आ रही है. पेट्रोल पंप के संचालक लकी नाम के कोई व्यक्ति बताए जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष, बांकेबाजार

ये भी पढ़ें-कैमूर: मुर्गी फार्म पर खड़े लग्जरी कार में बदमाशों ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया (Crime In Gaya) में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर लूट और रंगदारी की डिमांड कर रहे हैं. मांग पूरा नहीं होने पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप और दो वाहनों को फूंक ((Criminals Set Fire to Petrol Pump in Gaya)) दिया. पुलिस के मुताबिक, रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढे़ं-सारण: अमनौर में असामाजिक तत्वों ने दालान में लगाई आग, लाखों का सामान राख

गया में दबंगों ने फूंका पेट्रोल पंप : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात को तरवन मोड़ के पास अनन्या पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार होकर चार लोग पहुंचे. इसके बाद बदमाशों ने कट्टा दिखाते हुए पंपकर्मी को बाइक की टंकी फुल करने के लिए कहा. बदमाशों के पास कट्टा देखकर पंपकर्मी ने बाइक की टंकी फुल कर दी. जब कर्मचारियों ने पैसे की मांग की तो आरोपी भड़क गए और उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद चारों बदमाश बिना पैसा दिए पंप से चले गए. यह घटना बुधवार रात 9 बजे की है.

कट्‌टा दिखाकर पेट्रोल भरवाया, मांगी रंगदारी : इतना ही नहीं, बताया जाता है कि उल्टा उन्होंने पेट्रोल का भुगतान करने के बजाय उनसे रंगदारी की मांग की. इसके बाद रात 11 बजे दोबारा बदमाश फिर पहुंचे और हंगामा करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने पास खड़ी एक स्कूली बस और एक बाइक को भी फूंक दिया. साथ ही, चार वेंडिंग नोजल भी जल गए. घटना करने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांके बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

"अपराधी पहले रात में 8 बजकर 45 मिनट पर पहुंचे थे. इस दौरान अपराधी पिस्टल दिखाकर जबरन पेट्रोल भरा कर चले गए थे. उनका पीछा भी किया गया था और जानकारी मिली है कि दो अपराधी एक्सीडेंट में घायल भी हुए हैं. इसके बाद रात्रि के 11 बजे पता चला कि पेट्रोल पंप पर आग लगा दिया गया है और वाहन भी जलाए गए हैं. पुलिस को दोनों घटनाओं की जानकारी दी गई है."- अनन्या, पेट्रोल पंप मालकिन के ससुर

अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस: वहीं घटना के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. बांके बाजार के थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने इस घटना को नक्सली घटना मानने से इंकार करते हुए बताया कि रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

"अपराधियों ने तरवन मोड़ पर स्थित अनन्या पेट्रोल पंप में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है. वहीं, एक चार पहिया स्कूली वाहन और एक बाइक को भी फूंक दिया. अपराधी चेहरे को ढककर बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. घटना रंगदारी की मांग पूरी नहीं की जाने पर किए जाने की बात सामने आ रही है. पेट्रोल पंप के संचालक लकी नाम के कोई व्यक्ति बताए जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष, बांकेबाजार

ये भी पढ़ें-कैमूर: मुर्गी फार्म पर खड़े लग्जरी कार में बदमाशों ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 18, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.