गया: गुरुआ थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को हुई हत्या के दहशत से लोग उबरे नहीं थे कि सोमवार को भी बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मार हत्या कर दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
"बाइक से अपराधियों के आने की जानकारी मिली है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है और हत्या के कारणों को जानने में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है"- दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष
मौके पर हुई मौत
जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना क्षेत्र के दुबा ग्राम निवासी 30 वर्षीय अविनाश कुमार सोमवार की दोपहर गुरुआ बाजार से अपने गांव दुबा लौट रहे थे. लौटने के क्रम में मोहनपुरचक ग्राम स्थित पॉवर ग्रिड के पास तीन की संख्या में रहे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अविनाश पर गोली चला दी. जिससे अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई. दो राउंड गोली की आवाज सुन कर आस-पास के लोग दौड़े, तब तक अपराधी फरार हो गये. लोगों ने घटना की जानकारी गुरुआ थाना की पुलिस को दी.
गांव में पसरा सन्नाटा
घटना की जानकारी होते ही गुरुआ थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे और जानकारी जुटाई. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे. मृतक अविनाश कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर जमानत पर आया था. अविनाश पर गांव के ही एक हत्या के मामले का आरोप है. अविनाश जेल से बाहर निकलने के बाद कुछ घरेलू काम से गुरुआ बाजार निकला था कि अपराधियों ने गोली मार दी. अचानक घटी घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी दुष्कर्म मामला: BJP नेता बोले- दोषियों को स्पीडी ट्रायल चला कर दी जाएगी सजा
दो दिन में हत्या की दूसरी घटना
बता दें गुरुआ थाना क्षेत्र में बीते रविवार को भी पुलिस ने महादेवपुर ग्राम के बधार स्थित एक कुएं से एक युवक का शव बरामद किया था. परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप तीन लोगों पर लगाया था. जो अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं अब ठीक दूसरे दिन सोमवार को घटी घटना के बाद पुलिस के समक्ष अपराध नियंत्रण की चुनौती तो है ही. वहीं गुरुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.