गया: बिहार के बोधगया से अपहृत दो नाबालिग लड़की को कोलकाता से बरामद कर लिया गया है. कोलकाता एसटीएफ और बिहार पुलिस की विशेष टीम की संयुक्त रूप से चली छापेमारी में यह सफलता मिली. बीते 10 अगस्त से यह लड़कियां गायब थी और परिजनों ने इसे लेकर बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. टेक्निकल सेल की मदद से अनुसंधान किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद से लापता हुए चार नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद, दो दिन पूर्व स्कूल जाने के बाद हुई थी गायब
कोलकाता में एसटीएफ ने की कार्रवाई: बीते 10 अगस्त को बोधगया थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई थी. दोनों बच्चियों के गायब होने के बाद परिजन परेशान थे. इस मामले को लेकर बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला दर्ज हुआ था.
बच्चियों के बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन: मामले की गंभीरता को देखते हुए गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. इस बीच टेक्निकल सेल की मदद से मामले की छानबीन की जा रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को दोनों बच्चियों का लोकेशन कोलकाता में मिला. इसके बाद गया पुलिस की विशेष टीम कोलकाता को पहुंची और वहां कोलकाता एसटीएफ की मदद से छापेमारी की गई.
दो नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा: कोलकाता एसटीएफ और गया पुलिस की विशेष टीम की छापेमारी में दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया. वहीं इस घटना में चिन्हित हुए दो नाबालिक को भी पकड़ा गया है. जिससे पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है.
"बोधगया थाना क्षेत्र से अपहृत दो लड़कियों को बरामद कर लिया गया है. कोलकाता से इनकी बरामदगी की गई है. कोलकाता एसटीएफ और पुलिस की विशेष टीम ने वहां छापेमारी की और अपहृत दोनों नाबालिक लड़कियों को बरामद कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- आशीष भारती, एसएसपी, गया