गया: बिहार के गया के रेड लाइट एरिया में छापेमारी जारी है. शनिवार की संध्या से छापेमारी शुरू हुई. एक एनजीओ के द्वारा गया पुलिस को सूचना दी गई थी. कोतवाली थाना अंतर्गत रेड लाइट एरिया में बिहार और अन्य राज्यों से नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार कराने के उद्देश्य से ट्रैफिकिंग कर लाया गया है. उनका शोषण किया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो लड़कियों को बरामद किया है. वहीं देह व्यापार कराने वाली के रूप में दो महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस की छापामारी अभी जारी है.
एक एनजीओ ने की थी शिकायत: जानकारी के अनुसार एक एनजीओ ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय गया को सूचना दी गई थी. इस तरह की सूचना के बाद गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, एनजीओ के विधि सलाहकार, कोतवाली थाना एवं महिला पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया. उक्त टीम के द्वारा सराय रोड में संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की गई.
पुलिस की छापेमारी को देख भागने लगी महिलाएं: वहीं पुलिस की छापेमारी को देख कुछ महिलाएं भागने लगी. पुलिस ने एक घर में प्रवेश कर महिला सशस्त्र बल की मदद से उन्हे पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों लड़कियों ने बताया गया कि यहां की रहने वाली दो महिलाओं के द्वारा उन लोगों से देह व्यापार कराया जाता है. इसके बाद आरोपित दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दोनों पीड़ितों को मुक्त कराया गया.
"यहां की रहने वाली दो महिलाओं के द्वारा हम लोगों से देह व्यापार कराया जाता है. हमें ट्रैफिकिंग कर यहां लाया गया है."-पीड़ित
दो की हुई है गिरफ्तारी: देह व्यपार करने के आरोप में फिलहाल दो महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिक भी दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि दो लड़कियों को देह व्यापार के ठिकाने से मुक्त कराया गया है. वहीं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो लड़कियों को देह व्यापार के ठिकाने से मुक्त कराया गया है. साथ ही इसमें शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया