ETV Bharat / state

Gaya Crime : ओझा गुनी करने वाले भगत का मिला था नर कंकाल, पुलिस ने 2 आरोपितों को किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत बिहार

गया पुलिस ने भगत की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनपर आरोप है कि ये लोग ओझा गुनी के चक्कर में एक शख्स की हत्या कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 10:47 PM IST

गया : पिछले महीने गया जिले के खिजरसराय थाना की पुलिस ने होरमा गांव स्थित बधार के समीप से एक नर कंकाल बरामद किया था. नर कंकाल बरामद होने के बाद गांव में सनसनी थी. पुलिस इसकी पहचान में जुटी थी. जहां से नर कंकाल बरामद हुआ था, वहां कुछ कपड़े और अन्य सामान भी थे. इस बीच होरमा गांव की रहने वाली कांति देवी ने घटनास्थल पर मौजूद कपड़े और अन्य सामानों को देखकर शव की पहचान की.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: आजाद पार्क के पास मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

गया में भगत की हत्या : कांति देवी ने पुलिस को बताया कि यह मेरे पिता कृष्णा मांझी का शव है, जो कि एक भगत थे. पुलिस को बताया कि गांव के लंकेश्वर मांझी के पोते की तबीयत खराब चल रही थी, जिसके कारण लंकेश्वर मांझी मेरे पिता कृष्णा मांझी को गाली गलौज करते हुए कहा था कि तुम मेरे पोते को भूत प्रेत लगा दिए हो, जिसके कारण वह बीमार है.

नर कंकाल के अवशेष मिले थे : आरोप है कि भूत प्रेत को लेकर इस तरह के विवाद के बीच लंकेश्वर मांझी व अन्य के द्वारा कृष्णा मांझी को कमरे में बंद कर दिया गया था. कांति देवी के अनुसार अगले दिन खोजबीन करने गए तो वह नहीं मिले. उनका कोई पता नहीं चल रहा था. इसके बीच पिछले महीने में बधार के समीप से एक शव मिला तो वहां पर मौजूद कपड़े और अन्य सामानों से उसकी पहचान पिता कृष्णा मांझी के रूप में की. वहीं, शव का अवशेष बरामद करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. इस मामले को लेकर कांति देवी ने खिजरसराय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार : वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में प्रमोद मांझी और सामपति देवी हैं. पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की है. वहीं फरार चल रहे कई अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी को तेज कर दिया है.

''बीते महीने शव के अवशेष मिले थे, जिसकी पहचान वहां पर मौजूद कपड़े एवं अन्य सामग्री से परिवार के लोगों द्वारा की गई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें 2 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हुई है. वहीं, फरार चल रहे आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी हो रही है. यह घटना अंधविश्वास से जुड़ा पाया गया है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया : पिछले महीने गया जिले के खिजरसराय थाना की पुलिस ने होरमा गांव स्थित बधार के समीप से एक नर कंकाल बरामद किया था. नर कंकाल बरामद होने के बाद गांव में सनसनी थी. पुलिस इसकी पहचान में जुटी थी. जहां से नर कंकाल बरामद हुआ था, वहां कुछ कपड़े और अन्य सामान भी थे. इस बीच होरमा गांव की रहने वाली कांति देवी ने घटनास्थल पर मौजूद कपड़े और अन्य सामानों को देखकर शव की पहचान की.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: आजाद पार्क के पास मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

गया में भगत की हत्या : कांति देवी ने पुलिस को बताया कि यह मेरे पिता कृष्णा मांझी का शव है, जो कि एक भगत थे. पुलिस को बताया कि गांव के लंकेश्वर मांझी के पोते की तबीयत खराब चल रही थी, जिसके कारण लंकेश्वर मांझी मेरे पिता कृष्णा मांझी को गाली गलौज करते हुए कहा था कि तुम मेरे पोते को भूत प्रेत लगा दिए हो, जिसके कारण वह बीमार है.

नर कंकाल के अवशेष मिले थे : आरोप है कि भूत प्रेत को लेकर इस तरह के विवाद के बीच लंकेश्वर मांझी व अन्य के द्वारा कृष्णा मांझी को कमरे में बंद कर दिया गया था. कांति देवी के अनुसार अगले दिन खोजबीन करने गए तो वह नहीं मिले. उनका कोई पता नहीं चल रहा था. इसके बीच पिछले महीने में बधार के समीप से एक शव मिला तो वहां पर मौजूद कपड़े और अन्य सामानों से उसकी पहचान पिता कृष्णा मांझी के रूप में की. वहीं, शव का अवशेष बरामद करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. इस मामले को लेकर कांति देवी ने खिजरसराय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार : वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में प्रमोद मांझी और सामपति देवी हैं. पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की है. वहीं फरार चल रहे कई अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी को तेज कर दिया है.

''बीते महीने शव के अवशेष मिले थे, जिसकी पहचान वहां पर मौजूद कपड़े एवं अन्य सामग्री से परिवार के लोगों द्वारा की गई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें 2 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हुई है. वहीं, फरार चल रहे आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी हो रही है. यह घटना अंधविश्वास से जुड़ा पाया गया है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.