गया : बिहार के गया में अपराधियों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना बेलागंज थाना क्षेत्र में घटित हुई. एक व्यक्ति अपने घर को बंद कर पत्नी को लाने ससुराल गया था. इसी बीच मौका देख बीती रात को अपराधियों में धावा बोला और घर में रखे 10 लाख के जेवरात और कैश उड़ा लिए.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : दिल्ली गया था पूरा परिवार, बंंद घर का ताला तोड़ 10 लाख की संपत्ति उड़ा ले गए अपराधी
गया के बंद घर में चोरी : जानकारी के अनुसार, बेलागंज थाना के चैनपुर गांव में अपराधियों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि गृहस्वामी रजनीश कुमार अपनी पत्नी को लाने 2 दिन पहले ससुराल गया था. ससुराल जाने के बाद से उसका घर बंद था. वहीं, घर में किसी को न देख अपराधियों ने मौके को भुनाया और रात को घर में दाखिल हो गए. फिर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया.
चचेरे भाई ने बताया तो हुई घटना की जानकारी : रजनीश कुमार ने बताया कि उनके चचेरे भाई ने घटना की सूचना दी. बताया कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. सूचना के बाद में घर पहुंचे और इसकी सूचना बेलागंज थाना को दी.
''चैनपुर गांव में चोरी की घटना हुई है. इस संबंध में पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- उपेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बेलागंज
गया में चोरी की घटनाओं में इजाफा : बता दें कि गया में चोरी की घटना आम बात है. आए दिन अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस इनपर नकेल भी कसती है. फिर भी ये अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं.