गया : बिहार के गया में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया है. एक ही रात में एक ही मोहल्ले में 4 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लाखों की संपत्ति समेटकर अपराधी फरार होने में सफल हो गए. वहीं, तीन दुकानों के ताले पूरी तरह से नहीं टूट सके. सुबह में घटना की जानकारी होने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
गया में चोरी : घटना गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. अपराधियों ने 7 दुकानों के ताले तोड़े, तीन दुकानों के सभी ताले नहीं तोड़ सके. किंतु 4 दुकानों में चोरी की घटना करने में सफल रहे. तीन दुकानों में चोरी की वारदात करने में अपराधी असफल हो गए और इन दुकानों में भी बाल बाल चोरी होने की घटना टल गई.
सात लाख की संपत्ति ले गए चोर : करीब सात लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी की खबर है. फार्च्यून, किराना, मनिहारी दुकानों में चोरी की घटना की गई. अपराधियों ने घंटों रुककर सारे सामानों को भी तितर-बितर कर दिया था. गल्लों में रखे 7 लाख कैश और सामानों की भी चोरी कर लिए जाने की सूचना है.
''चार दुकानों में चोरी की घटना हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लेगी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.''- बबन बैठा, थानाध्यक्ष, कोतवाली
इन दुकानों में हुई चोरी : जिन दुकानों में चोरी की घटना हुई उसमें गणेश कुमार के जनरल स्टोर, मोहम्मद आफताब आलम, संजय कुमार तथा राजेश कुमार की की दुकान शामिल है. जनरल स्टोर के संचालक गणेश कुमार ने बताया कि सुबह में उन्हें इस तरह की घटना की जानकारी हुई तो वह आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे. उसके बाद नजारा देखकर हैरान रह गए.
पुलिस की गश्ती पर उठाए सवाल : एकमुश्त कई दुकानों में चोरी की घटनाओं के बाद व्यवसायियों ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. कहा है कि पुलिस गश्ती नहीं करती है. यही वजह है कि अपराधियों ने एक दो नहीं बल्कि कई दुकानों में चोरी की घटना की है. नियमित रात्रि गश्ती होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. व्यवसायियों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है.