गया : बिहार के गया में आभूषण दुकान में भीषण चोरी की वारदात हुई है. गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में यह घटना घटी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. आभूषण दुकान में सेंधमारी कर भीषण चोरी की घटना गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में हुई है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
गया के आभूषण दुकान में चोरी : जानकारी के अनुसार, गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत बायपास रोड पर स्थित मिनाक्षी ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी दुकान में चोरों ने धावा बोला. इस दुकान में सेंधमारी कर अपराधी दाखिल हो गए. इसके बाद घंटों रुककर ज्वेलरी दुकान को खंंगाल डाला. तिजोरी में रखे सारे आभूषण अपराधी समेट ले गए. लाखों की आभूषण की चोरी हुई है.
गुरुआ थाने में की गई शिकायत : इस मामले को लेकर गुरुआ थाने में शिकायत की गई है. ज्वेलरी दुकान के मालिक त्रिलोकी नाथ के द्वारा लिखित शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि सुबह में इस घटना का इन्हें पता चला. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पीछे के दीवाल को काटकर अपराधी अंदर घुसे और तिजोरी में रहे सारे आभूषण को खंगाल दिया.
''बाईपास स्थित मिनाक्षी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में चोरी की घटना हुई है. अपराधियों द्वारा लाखों के जेवरात की चोरी की गई है. इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''- गुरुआ थानाध्यक्ष
लोगों में पुलिस पर उठाए सवाल : वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है, कि गुरुआ बाजार से सटे बाईपास इलाके में इस तरह की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करती है. आखिर गश्ती टीम क्या कर रही थी?