गया: बिहार के गया में शिक्षक की गोली मारकर हत्या (Gaya Teacher Murder) कर दी गई. घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म-7 पर फुट ओवरब्रिज के समीप अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. जानकारी मिलने के बाद जीआरपी और आरपीफ छानबीन में जुट गई है.
ट्रेन से उतर कर घर जा रहे थे शिक्षकः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिक्षक सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर उतरे थे. गया जंक्शन पर उतरकर सात नंबर प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज के समीप पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने घेर लिया और फिर सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही मौके पर ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया.
औरंगाबाद में शिक्षक के पद पर थे तैनातः मृतक की पहचान गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत गौतम बुद्ध कॉलोनी मोहल्ला निवासी नरेंद्र कुमार(45) के रूप में की गई है. नरेंद्र कुमार औरंगाबाद में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थे. घटना की जानकारी के बाद कई थानों की पुलिस और सिटी डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः सूचना पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे प्रशासन अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
"अपराधियों द्वारा नजदीक से गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पता चला है कि मृतक नरेंद्र कुमार औरंगाबाद में सरकारी शिक्षक के रूप में पोस्टेड थे. फिलहाल मामले में रेल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. कई थानों की पुलिस मिलकर मामले में संलिप्त अपराधियों को दबोचने के लिए कार्रवाई कर रही है." -पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया.
Bihar Crime : अधेड़ का हाथ पैर बांधकर की बेरहमी से पिटाई, टोना-टोटका में कर दी हत्या
Bihar Mob Lynching : कहा था 'साजिद' को मार देंगे.. मामा ने कहा- 'चोर चोर कहकर भांजे को मार डाला'