गया : बिहार के गया में बीते अगस्त महीने में बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर मृतक के पिता योगेंद्र कुमार के द्वारा बेलागंज थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. सामने आया है कि राहुल कुमार अपने आधा दर्जन से अधिक की संख्या में रही साथियों के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने को निकला था. इस बीच विवाद होने पर अपने साथी राहुल की ही हत्या कर दी.
बेलागंज के बेल्हाड़ी के समीप से मिला था शव: बीते अगस्त महीने में गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत बेल्हाड़ी के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने मृतक की पहचान योगेंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की थी. इस मामले को लेकर हत्या की प्राथमिकी बेलागंज थाना में दर्ज कराई गई थी. बेलागंज थाना की पुलिस इस कांड की जांच में जुटी थी. वहीं, इसे लेकर गया एसएसपी के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था.
पुलिस के तकनीकी अनुसंधान के बाद एक गिरफ्तार: इस मामले को लेकर एसएसपी द्वारा गठित विशिष्ट टीम ने जांच शुरू की. इस क्रम में तकनीकी विश्लेषण व अन्य पहलुओं के आधार पर अनुसंधान को आगे बढ़ाया तो राहुल की हत्या का कारण आपसी विवाद ही निकला. पुलिस की जांच में सामने आया कि राहुल अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ उस दिन अपने घर से निकला था. किसी वारदात को अंजाम देने के लिए वह घर से निकला था, इसी बीच विवाद हो गया. विवाद होने के बाद राहुल की हत्या उसके ही साथियों ने कर दी थी. हत्या की घटना करने के बाद उसके साथी बेल्हाड़ी के समीप शव को फेंककर फरार हो गए थे.
कोच का रहने वाला अपराधी गिरफ्तार : पुलिस की कार्रवाई में जिस अपराधी की गिरफ्तारी की गई है, उसका नाम राजू यादव है. राजू यादव कोच थाना के मुरार बीघा गांव का रहने वाला है. राजू यादव की गिरफ्तारी के बाद इस घटना में शामिल उसके अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है. इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि राहुल कुमार की हत्या में एक की गिरफ्तारी की गई है.
''राहुल कुमार की हत्या उसके ही साथियों ने कर दी थी. यह सभी सात आठ युवक मिलकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे, लेकिन विवाद के बाद अपने ही साथी राहुल कुमार की हत्या कर दी थी. पुलिस ने एक की गिरफ्तारी की है. अन्य की तलाश जारी है.''- खुर्शीद आलम, विधि व्यवस्था, डीएसपी गया