गया: बिहार के गया में कूड़े के ढेर में नवजात मिला था. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 की टीम को दी थी. टीम को सूचना मिली थी कि रामपुर थाना अंतर्गत शांति नगर में एक नवजात को प्लास्टिक से ढका पाया गया है. सूचना के बाद 112 डायल की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि नवजात प्लास्टिक से ढका हुआ है. वहीं गर्दन भी कसा गया है. कलयुगी तत्वों की मंशा नवजात की हत्या की थी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस की टीम ने नवजात को जीवित पाया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: 'आधी रात को नवजात के रोने की आवाज सुनी.. तीसरी मंजिल से नीचे फेंका गया..' चश्मदीद ने बतायी सच्चाई
इलाज के दौरान नवजात की मौत: इस अमानवीयता भरी घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि नवजात को बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक जन्म के बाद ही नवजात को मारने का प्रयास किया गया था, क्योंकि उसकी गर्दन पर प्लास्टिक बंधा था. हालांकि इसके पीछे कौन लोग हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन इस तरह की घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं कलयुगी मां को भी कोस रहे हैं, जिसने जन्म देने के बाद न सिर्फ बच्चे को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया, बल्कि प्लास्टिक से गर्दन कसकर हत्या कर दी.
डायल 112 को मृत नवजात की सूचना मिली थी: बताया जाता है कि डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना थी कि नवजात मृत है, लेकिन जब डायल 112 की पुलिस टीम ने प्लास्टिक हटाकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थी. प्लास्टिक से नवजात को इस कदर कसा गया था कि नवजात के गर्दन पर जख्म हो गए थे. इस मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.