गया: नक्सलियों के ऊपर गया पुलिस का भारी दबाव के आगे नक्सली घुटने टेक दिए. नक्सलियों ने अपह्रत कर ले गए मुंशी शाहबाज को बांके बाजार के बाँकेधाम के निकट देर शाम छोड़ गए. गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरुवार की देर संध्या को उसे नक्सलियों ने छोड़ा. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने उसे कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अगवा मुंशी को छोड़ा: उन्होंने बताया कि शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी पुल निर्माण का कार्य कर रही है. इसी क्रम में लुटुआ थाना अंतर्गत भूसिया गांव के असुराइन जंगल वाले रोड से कुख्यात नक्सली विवेक के दस्ते के द्वारा ड्यूटी में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन मुंशी को नक्सलियों ने अगवा किया था. जिसमें से दो को मुक्त कर दिया गया था, लेकिन पिछले चार दिनों से एक मुंशी शाहबाज खान को नक्सलियों ने नहीं छोड़ा था.
"नक्सलियों ने तीसरे मुंशी शाहबाज खान को मुक्त कर दिया है.अगवा मुंशी को गया पुलिस और एसटीएफ और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उसे बांकेबाजार थाना के बैजू धाम से बरामद किया है. अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया
तीस लाख की डिमांड: उन्होंने बताया कि 30 लाख की लेवी की मांग कर रहे थे. अब पुलिस सोर्स के हवाले से जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों ने तीसरे मुंशी शाहबाज खान को मुक्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा अगवा किए गए मुंशी शाहबाज खान को मुक्त करने के लिए सुरक्षा बलों का सच ऑपरेशन चल रहा था. किंतु सर्च ऑपरेशन के बावजूद नक्सली उसे मुक्त नहीं कर रहे थे. पुलिस की टीम ने उसे कब्जे में लिया है और पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें
नक्सली घटना के बाद पुल निर्माण पर ग्रहण, अगवा मुंशी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं
रिमांड होम में हुई दोस्ती, फिर अपहरण कर हत्या, शव को ठिकाने लगाने के बाद भी 30 लाख की डिमांड