गया : बिहार के गया में भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता के घर पर बम फेंककर हमला करने की घटना का एसआईटी की टीम ने खुलासा कर लिया है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस इस घटना में संंलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें - Attack On BJP Leader: भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर हमला, फेंके गए 4 बम
30 मई को हुई थी घटना : बीते 30 मई को गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत करमौनी गांव में भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता के आवास पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ बमबारी की थी. इस घटना को गया एसएसपी ने गंभीरता से लिया था और इस मामले के उद्भेदन के लिए सिटी एसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. गठित की टीम द्वारा इस मामले की पड़ताल तकनीकी विश्लेषण के आधार पर की जा रही थी.
CCTV फुटेज से अपराधियों की हुई पहचान : इस क्रम में एसआईटी की टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया था. वहीं, सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई. बारीकी से फुटेज की हुई जांच में अपराधियों की पहचान कर ली गई. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि घटेरिया मोड़ के पास अपराधी ठिकाना बनाए हुए हैं.
हथियार के साथ दबोचा : पुलिस की टीम ने घटेरिया मोड़ के पास छापेमारी की और हथियार के साथ दो चिन्हित किए गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में माहताब खान और आदिल खान शामिल हैं. दोनों डोभी थाना के अंगरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं. इस घटना में कई और अपराधी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. इन दोनों अपराधियों की संलिप्तता डोभी थाना कांड संख्या 227/23 में भी मिली है, जिसमें फायरिंग की घटना की गई थी.
''बमबाजी की घटना का कारण फिलहाल पुरानी रंजिश सामने आया है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्होंने संतोष कुमार गुप्ता के घर पर बम फेंक कर हमला किया था. इस घटना में अन्य अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया