ETV Bharat / state

गया जंक्शन पर रील बनाना 4 युवकों को पड़ा महंगा, RPF की टीम ने किया गिरफ्तार - गया में रील

Youths Making Reels At Gaya Junction: बिहार के गया जंक्शन पर रील बनाना युवकों को महंगा पड़ गया. आरपीएफ की टीम ने युवकों को चारों तरफ से घेरकर गिरफ्तार कर लिया है. ये युवक गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मोबाइल से रील बना रहे थे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गया में रील बनाने वाले युवक गिरफ्तार
गया में रील बनाने वाले युवक गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 2:35 PM IST

गया में रील बनाने वाले युवक गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में रील बनाना चार युवकों को महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि आरपीएफ के गया के अधिकारी और जवान गश्ती पर थे. इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक के दिल्ली छोर पर स्थित गया जंक्शन बोर्ड के पास शोर मचाते हुए डांस करते कुछ युवकों को देखा गया. तीन युवक डांस कर रहे थे, वहीं एक युवक मोबाइल के माध्यम से रील बना रहा था. गया रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत रूप से मोबाइल पर रील बनाते हुए आरपीएफ की टीम ने बल के सदस्यों के साथ घेराबंदी कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

मोबाइल से बना रहे थे रील: आरपीएफ की टीम ने चारों युवकों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं युवकों के द्वारा बताया गया कि वे लोग मोबाइल से रील बनाकर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल करते हैं और व्यूज के हिसाब से उन्हे फायदा होता है. गिरफ्तार चारों युवकों में महादेव घाट सिविल लाइन का संजय कुमार, महेश्वर सिविल लाइन का नीतीश कुमार, किरानी घाट कोतवाली का आदित्य कुमार और गौरव कुमार शामिल है.

आरपीएफ की टीम कर रही है आगे की कार्रवाई: इन चारों युवकों को अनाधिकृत रूप से स्टेशन परिसर में प्रवेश कर अवैध तरीके से रील बनाए जाने के बाबत आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं इस संबंध में आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि "इस मामले को लेकर आरपीएफ गया द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. चारों गिरफ्तार युवकों के द्वारा मोबाइल से गया जंक्शन पर रील बनाकर अपने युट्युब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जाता था. फिलहाल अग्रतर कार्रवाई हो रही है."

पढ़ें-Reels Side Effect : सुपरहीरो कृष के लिए 'काल' बनी सिवान रेल पुलिस.. जाना पड़ा जेल

गया में रील बनाने वाले युवक गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में रील बनाना चार युवकों को महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि आरपीएफ के गया के अधिकारी और जवान गश्ती पर थे. इसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक के दिल्ली छोर पर स्थित गया जंक्शन बोर्ड के पास शोर मचाते हुए डांस करते कुछ युवकों को देखा गया. तीन युवक डांस कर रहे थे, वहीं एक युवक मोबाइल के माध्यम से रील बना रहा था. गया रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत रूप से मोबाइल पर रील बनाते हुए आरपीएफ की टीम ने बल के सदस्यों के साथ घेराबंदी कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

मोबाइल से बना रहे थे रील: आरपीएफ की टीम ने चारों युवकों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं युवकों के द्वारा बताया गया कि वे लोग मोबाइल से रील बनाकर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल करते हैं और व्यूज के हिसाब से उन्हे फायदा होता है. गिरफ्तार चारों युवकों में महादेव घाट सिविल लाइन का संजय कुमार, महेश्वर सिविल लाइन का नीतीश कुमार, किरानी घाट कोतवाली का आदित्य कुमार और गौरव कुमार शामिल है.

आरपीएफ की टीम कर रही है आगे की कार्रवाई: इन चारों युवकों को अनाधिकृत रूप से स्टेशन परिसर में प्रवेश कर अवैध तरीके से रील बनाए जाने के बाबत आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं इस संबंध में आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि "इस मामले को लेकर आरपीएफ गया द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. चारों गिरफ्तार युवकों के द्वारा मोबाइल से गया जंक्शन पर रील बनाकर अपने युट्युब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जाता था. फिलहाल अग्रतर कार्रवाई हो रही है."

पढ़ें-Reels Side Effect : सुपरहीरो कृष के लिए 'काल' बनी सिवान रेल पुलिस.. जाना पड़ा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.