गया : बिहार के गया में विभिन्न कांडों में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, एक नाबालिक को भी पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही गया पुलिस ने तीन कांडों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें - Gaya News: गया में बालू माफिया रंजीत डॉन अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार, टॉप 10 की सूची में था शामिल
अचानक हुआ था गायब, फिर मिला शव : जानकारी के अनुसार, इसी महीने टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले रामवीर ठाकुर का पुत्र जयचंद ठाकुर परिजनों को ऑटो में बैठाने गया था. इस क्रम में वह अचानक गायब हो गया था. गायब होने के बाद जयचंद ठाकुर का कोई पता नहीं चल रहा था. इस बीच उसका शव बोधगया थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया था.
हत्या मामले में एक गिरफ्तार : इस मामले को लेकर पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही थी. इसी क्रम में अनुसंधान के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर अजय सिंह नावां बोधगया निवासी को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में सामने आया कि खाने-पीने के क्रम में जयचंद के साथ अजय सिंह का विवाद हो गया था, जिसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहीं गिरफ्तार अजय सिंह ने स्वीकार किया कि इस कांड में कई और लोग भी शामिल हैं. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कन्हैया यादव हत्याकांड का खुलासा : वहीं, पुलिस की टीम ने अतरी थाना क्षेत्र में हत्या के मामले का भी खुलासा कर लिया है. गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि 5 सितंबर को अतरी थाना के रहने वाले कन्हैया यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस कांड में 4 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इन चारों अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस मामले में नंदलाल शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, बैजनाथ शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.
लूट कांड में एक गिरफ्तार : वहीं, गया पुलिस की टीम ने डेल्हा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का भी खुलासा किया है. सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि 3 साल पहले यह लूट की घटना हुई थी. गुरुकुल स्कूल के समीप चांद चौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा करने जा रहे व्यक्ति से 6.64 लाख की लूट की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था. इस घटना में शामिल अपराधी की तलाश की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस की टीम ने दुवहल गांव के रहने वाले बबलू कालोदिया को गिरफ्तार किया है. बबलू कालोदिया डेल्हा थाना क्षेत्र में कई कांडों का अभियुक्त रहा है.