गयाः बिहार के गया में फायरिंग की घटना सामने आई है. दो पक्षों में जमीन विवाद में बमाशों ने सरेआम हथियार लहराते हुए फायरिंग की. घटना बहेरा ओपी (डोभी थाना) क्षेत्र की है. लेंबूगड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर जो पक्षों में झड़प हुई. एक पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए कई राउंड फायरिंग की. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
हथियार लहराने का वीडियो वायरलः यह घटना दो दिन पहले की बतायी जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया. दो पक्ष आमने-सामने आ गए. फायरिंग की घटना से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. बदमाश हथियार लहराते हुए दहशत फैलाने का काम किया.
थाने में लिखित शिकायतः इस मामले को लेकर लेंबोगढा के रहने वाले अजय यादव ने बहेरा ओपी में लिखित शिकायत की है. बहेरा ओपी में की गई शिकायत में कहा है उसकी जमीन के समीप बिहार सरकार की जमीन पर दबंग पक्ष के लोग पटवन करने लगे थे, जिसका उन लोगों ने विरोध किया. विरोध करने पर हथियार लेकर प्रदर्शन करने लगे और फायरिंग की. इस दौरान मारपीट भी की गई.
इनलोगों पर फायरिंग करने का आरोपः एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ब्रजेश पासवान, कमलेश पासवान, महेश पासवान, रमेश पासवान, अवधेश पासवान समेत पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. बहेरा ओपी की पुलिस वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"मेरी जमीन के पास वे लोग सरकारी जमीन पर पटवन कर रहे थे, इसी का विरोध करने पर मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है." -अजय याद, पीड़ित
ये भी पढ़ेंः
गया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई अर्धनिर्मित हथियार और बड़ी संख्या में उपकरण बरामद