गया : बिहार के गया में पैक्स अध्यक्ष के साथ मारपीट करने और 5 लाख की रंंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. वहीं, रंगदारी की राशि नहीं दिए जाने पर किडनैप कर लेने की भी धमकी दी है. इस तरह की घटना के बाद पैक्स अध्यक्ष ने संबंधित थाना में लिखित शिकायत की है. अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है. यह मामला गया जिला के खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत का है. इसे लेकर सोमवार को खिजरसराय अंतर्गत सरबहदा ओपी में लिखित शिकायत की गई है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : गया में होटल व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, हुए गिरफ्तार
गया में पैक्स अध्यक्ष से मांगी रंगदारी : जानकारी के अनुसार, खिजरसराय के हेमारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र यादव रोज की तरह संध्या में अपने घर से टहलने निकले थे. इसी बीच एक बिना नंबर प्लेट की कार से आए आपराधियों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. अपराधी पांच की संख्या में आए थे. इस बीच अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र यादव के कनपटी पर पिस्तौल सटाकर 5 लाख की रंगदारी मांगी. वहीं, यह भी कहा कि यदि रंगदारी की राशि नहीं दोगे तो किडनैप कर जान से मार देंगे.
शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तो भागे अपराधी : इस मामले को लेकर पीड़ित पैक्स अध्यक्ष ने सरबहदा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि अपराधियों के द्वारा इस तरह की घटना अंजाम दी गई है, जिसमें से दो अपराधियों को पहचानते भी हैं. दिए आवेदन में कहा है कि किसी तरह उन्होंने घटना के बीच शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े इसके बाद अपराधी बोलेरो पर सवार होकर भाग निकलने में सफल रहे. पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि अपराधियों ने भागने के दौरान जाते-जाते जान मारने की धमकी दी है.
''इस तरह की शिकायत मिली है. पीड़ित पैक्स अध्यक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.''- ओपी प्रभारी, सरबहदा