ETV Bharat / state

Gaya Crime : मंत्री सुरेंद्र यादव की हत्या करने पर 11 करोड़ का रखा था इनाम, आरोपी धनवंत सिंह गिरफ्तार - सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव को धमकी देने धनवंत सिंह को महंगा पड़ गया है. गया पुलिस ने उसे पटना से गिरफ्तार कर लिया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

dhanwant Etv Bharat
dhanwant Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 11:10 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 7:24 AM IST

देखें रिपोर्ट.

गया: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या करने पर 11 करोड़ का इनाम देने का वीडियो पोस्ट करने वाला धनवंत सिंह राठौर को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी पटना से इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार धनवंत सिंह राठौर मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है, लेकिन पटना में भी इसका आवास बताया जाता है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर टेक्निकल सेल की मदद से उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें - Bihar News: मंत्री सुरेंद्र यादव की हत्या करने पर ₹11 करोड़ के इनाम की घोषणा, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद FIR दर्ज

मंत्री ने की थी शिकायत : दरअसल, बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ इस तरह की जान मारने की धमकी वाला वीडियो पोस्ट से पुलिस हरकत में आई थी. गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इस क्रम में सूचना मिली, कि इस तरह का वीडियो पोस्ट करने वाला धनवंत सिंह राठौर पटना में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम ने चिन्हित स्थान पर पटना में छापेमारी की और धनवंत सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या करने पर 11 करोड़ का रखा था इनाम : एक जुलाई को सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था, कि एक वीडियो पोस्ट डाला गया है जिसमें उनकी हत्या करने वाले को 11 करोड़ का इनाम देने की बात कही गई है. इस तरह का वीडियो पोस्ट डालने वाला व्यक्ति क्षत्रिय सेवा महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर है. धमकी भरे पोस्ट में मंत्री का सिर काट कर लाने वालों को उक्त इनाम की राशि देने की घोषणा की गई थी.

''इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. गठित टीम द्वारा अनुसंधान और छापेमारी शुरू की गई थी. इस क्रम में इनपुट प्राप्त हुआ कि वीडियो डालने वाला व्यक्ति पटना में छुपा हुआ है. पटना पहुंचकर एसआईटी ने छापेमारी की और धनवंत सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. यह मूल रूप से समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और पटना में भी वर्तमान में रहता है. पूर्व में भी पोस्ट डाल कर समाज में विद्वेष फैलाने का मामला इसके खिलाफ आया था, जिसमें यह जेल भी जा चुका है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

देखें रिपोर्ट.

गया: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या करने पर 11 करोड़ का इनाम देने का वीडियो पोस्ट करने वाला धनवंत सिंह राठौर को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी पटना से इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार धनवंत सिंह राठौर मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है, लेकिन पटना में भी इसका आवास बताया जाता है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर टेक्निकल सेल की मदद से उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें - Bihar News: मंत्री सुरेंद्र यादव की हत्या करने पर ₹11 करोड़ के इनाम की घोषणा, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद FIR दर्ज

मंत्री ने की थी शिकायत : दरअसल, बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ इस तरह की जान मारने की धमकी वाला वीडियो पोस्ट से पुलिस हरकत में आई थी. गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इस क्रम में सूचना मिली, कि इस तरह का वीडियो पोस्ट करने वाला धनवंत सिंह राठौर पटना में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम ने चिन्हित स्थान पर पटना में छापेमारी की और धनवंत सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या करने पर 11 करोड़ का रखा था इनाम : एक जुलाई को सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था, कि एक वीडियो पोस्ट डाला गया है जिसमें उनकी हत्या करने वाले को 11 करोड़ का इनाम देने की बात कही गई है. इस तरह का वीडियो पोस्ट डालने वाला व्यक्ति क्षत्रिय सेवा महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर है. धमकी भरे पोस्ट में मंत्री का सिर काट कर लाने वालों को उक्त इनाम की राशि देने की घोषणा की गई थी.

''इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. गठित टीम द्वारा अनुसंधान और छापेमारी शुरू की गई थी. इस क्रम में इनपुट प्राप्त हुआ कि वीडियो डालने वाला व्यक्ति पटना में छुपा हुआ है. पटना पहुंचकर एसआईटी ने छापेमारी की और धनवंत सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. यह मूल रूप से समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और पटना में भी वर्तमान में रहता है. पूर्व में भी पोस्ट डाल कर समाज में विद्वेष फैलाने का मामला इसके खिलाफ आया था, जिसमें यह जेल भी जा चुका है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated : Jul 5, 2023, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.