गयाः बिहार के गया में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना के बाद तलाशी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने 32 हजार कफ सिरप बरामद किया है, जो नशा में उपयोग होने वाली सिरप है. मौके से 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Gaya News : गया का अपहृत यूपी से बरामद, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार.. मांगी गई थी 8 लाख की फिरौती
नशा में उपयोग होने वाली सिरप जब्तः जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे में उपयोग होने वाला कफ सिरप बड़े पैमाने पर तस्करी किया जा रहा है. इस तरह का इनपुट मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने डोभी थाना के कोसमा मोड़ के समीप वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया. इस क्रम में एक पिकअप वाहन में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान वाहन से 200 पेटियों में रखे 32 हजार बोतल कफ सिरप को बरामद किया गया.
दो तस्कर मौके से गिरफ्तारः इस कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर पटना और रांची के रहने वाले हैं. इसमें रवि रंजन कुमार रांची का बताया गया है. वहीं, गुलशन कुमार हाजीगंज पटना सिटी का बताया गया है. जिनके द्वारा 200 पेटी नशा में प्रयुक्त कोडियुक्त कफ सिरप की तस्करी कर ले जाया जा रहा था. हर पेटी में 160 बोतल निकली.
गिरफ्तारी से पूछताछ जारीः उत्पाद की टीम के अनुसार ये सब फास्फेट त्रिपोली डाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप है. छापेमारी में सब इंस्पेक्टर उत्पाद उमेश चंद्र राय और एएसआई राजेश कुमार शामिल थे. शराबबंदी के बाद बिहार में नशे के विकल्प के रूप में अलग-अलग गोरखधंधे संचालित किए जा रहे हैं. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि 32 हजार कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तारी हुई है.
'आगे की कार्रवाई की जा रही है. बरामद कफ सिरप नशा में प्रयुक्त कोडि युक्त कफ सिरप के रूप में उपयोग में लाया जाता है. इसमें फास्फेट त्रिपोली डाइन हाइड्रोक्लोराइड आदि होता हैं. गुप्त सूचना के आधार पर ही छापेमारी की गई जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है"-प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग