गया: बिहार के गया में बाइक चोर गिरोह का सदस्य पुलिस के वाहन जांच अभियान में गिरफ्तार किया गया. शहर में रामपुर थाना अंतर्गत सिकरिया मोड़ से लेकर गया कालेज के बीच पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. चेकिंग अभियान के बीच बाइक से एक युवक आ रहा था. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक गिरा कर भागने लगा. पुलिस को शक हुआ तो खदेड़ कर इसे पकड़ा. पकड़ने के बाद पुलिस ने इससे पूछताछ की तो बाइक चोर गिरोह का सदस्य निकला.
ये भी पढ़ें : गया में एक साथ दो बाइक की चोरी, घटना CCTV में कैद
बोधगया का रहने वाला है युवक: गिरफ्तार किया गया शख्स पंकज पासवान बोधगया थाना क्षेत्र के खराटी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से जो पैशन प्रो बाइक बरामद की है, वह चोरी की है. उक्त बाइक की चोरी बाराचट्टी थाना क्षेत्र से वर्ष 2022 में कर ली गई थी. उसे लेकर बाराचट्टी थाना में मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार पंकज पासवान का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं इससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है.
चकमा देकर भागने के प्रयास में था: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में सिकरिया मोड़ से लेकर गया कॉलेज के तक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में उक्त युवक बाइक से आ रहा था. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक को गिरा कर भागने लगा. इस क्रम में पुलिस ने उसे पकड़ा है. इसके पास से बरामद बाइक चोरी की है. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
"रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में सिकरिया मोड़ से लेकर गया कॉलेज के तक पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से चोरी की बाइक मिली है" - आशीष भारती, एसएसपी, गया.