गया: बिहार के गया में पुरानी रंजिश में सपा नेता पर अटैक हुआ है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने डेल्हा थाना में पहुंचकर लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह मामला गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र का है. मारपीट की घटना में घायल अजय यादव समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है. पुरानी रंजिश में मारपीट की घटना की गई, जिसमें अजय यादव पर देसी कट्टे से प्रहार कर घायल कर दिया गया. अजय यादव का आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है.
पढ़ें-Motihari Crime: RJD नेता पर जानलेवा हमला, चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम
डेल्हा थाना में लिखित शिकायत दर्ज: इस मामले को लेकर डेल्हा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं अजय यादव ने बताया कि बड़की डेल्हा विजय बीघा में वह दुकान के लिए काम करवा रहे थे. इसी क्रम में अजीत यादव, राजू यादव समेत अन्य ने मिलकर हमला कर दिया. इस दौरान देसी कट्टे के बट से प्रहार किया गया, जिससे उनके सर में काफी चोट आई है. अजय यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि आए दिन ऐसी घटना की जा रही है और इस तरह की घटना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. नहीं तो ये उनके जान माल को क्षति पहुंचा सकते हैं. वहीं लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.
"मैं बड़की डेल्हा विजय बीघा में अपने दुकान का काम करवा रहा था. इसी क्रम में अजीत यादव, राजू यादव समेत अन्य ने मिलकर पिस्कल के बट हमला कर दिया. जिससे मेरे सर में काफी चोट आई है. पुलिस की ओर से इस तरह की घटना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए."-अजय यादव, पीड़ित
समाजवादी पार्टी से लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव: पीड़ित ने बताया है कि पुलिस इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है. यही वजह है कि अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं दिए गए आवेदन में घटना करने वाले लोगों का नाम दिया गया है. अजय यादव ने बताया कि वह समाजवादी पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस संबंध में डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी आज देंगे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
"पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत मिली है. इस पर आज विस्तृत जानकारी दी जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ले जल्द हमला करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा."-धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष डेल्हा