गया : बिहार के गया में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों की टीम के चले ऑपरेशन में एक एके-47 और दो बोर राइफल एवं जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई (AK 47 Recovered In Gaya) है. इसके अलावा अन्य सामग्री भी बरामद किए गए हैं. इसी सप्ताह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के गिरफ्तार शीर्ष नक्सली अरविंद भुईया की निशानदेही के आधार पर यह ऑपरेशन चला.
ये भी पढ़ें - gaya crime news: पुलिस ने STF के सहयोग से नक्सली को किया गिरफ्तार, रंगदारी के लिए वाहन जलाने के आरोप
रोशन गंज थाना के जंगल वाले इलाके से मिली सफलता : गया जिले के रोशन गंज थाना के जंगल वाले इलाके से यह सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार बिहार- झारखंड के सीमावर्ती गया के रोशन गंज थाना क्षेत्र के बीकोपुर और परसाचूआ जंगल के सतबहिनी पहाड़ी पर सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चला. इस अभियान में सुरक्षाबलों ने एक एके-47 और 2 बोर राइफल, जिंदा कारतूस एवं अन्य सामानों की बरामदगी की है.
गिरफ्तार शीर्ष नक्सली की निशानदेही पर चला ऑपरेशन : बताया जाता है कि हाल ही में गिरफ्तार शीर्ष नक्सली अरविंद भुईयां ने कई सुराग पुलिस को दिए हैं, जिसके आधार पर सुरक्षाबलों की टीम लगातार ऑपरेशन चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को यह ऑपरेशन चला और अरविंद भुईया की निशानदेही पर बताए गए पहाड़ी वाले स्थान से उक्त हथियार एवं अन्य सामानों की बरामदगी की गई है.
शेरघाटी SDPO, CRPF 159 और पुलिस थी शामिल : इस ऑपरेशन में शेरघाटी एसडीपीओ के. रामदास, सीआरपीएफ 159 बटालियन के अधिकारी और जवान के अलावे रोशनगंज थानाध्यक्ष और अन्य टीम भी शामिल थी. घंटों चले ऑपरेशन के बाद यह सफलता मिली. पहाड़ी पर पत्थरों के नीचे एके-47 और राइफल को दबा कर रखा गया था. पत्थरों को काटकर हथियार व अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं. इसे नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखा गया था.
''सोमवार को सुरक्षाबलों की टीम ऑपरेशन में निकली थी. रोशन गंज थाना के जंगल पहाड़ी वाले इलाकों में ऑपरेशन चलाया जा रहा था. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में क्या-क्या हथियार और सामग्री बरामद किए गए हैं, यह पूरी जानकारी लेने के बाद ही दिया जाएगा. फिलहाल सुरक्षा बलों की टीम जंगल में ही नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है.''- हिमांशु, सिटी एसपी, गया