गया: बिहार के गया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने चॉकलेट का लालच देकर बहला-फुसलाकर नाबालिग को झाड़ी की तरफ ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद पीड़िता की हालत डरी सहमी वाली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 8 सितंबर को पुलिस के सामने मामले की शिकायत आई थी.
ये भी पढे़ं: Gaya Crime : बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया अधेड़, घर में किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार
चॉकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्म: दरअसल, बीते आठ सितंबर को गया जिले के बहेरा ओपी पुलिस को जानकारी मिली थी कि बकरी चराने के लिए गांव में नदी की ओर निकली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को बताया गया कि नाबालिग बकरी चराने के लिए नदी की ओर गई थी. इस बीच बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने का लालच देकर बहला-फुसलाकर एक शख्स उसे नदी की झाड़ी की ओर ले गया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
एसएसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी: बहेरा ओपी क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर गया के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर महिला थाना की पुलिस कार्रवाई में जुटी थी. इधर, गया एसएसपी आशीष भारती को इस संवेदनशील घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इस संबंध में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम द्वारा लगातार कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसके बाद 24 घंटे के अंदर आरोपित कमलदेव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की टीम कमलदेव प्रसाद से पूछताछ करते हुए कार्रवाई को बढ़ा रही है.
"पुलिस महिला सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है. इस क्रम में बहेरा ओपी अंतर्गत हुए घटना को लेकर महिला थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज हुई थी. नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है. 24 घंटे के भीतर आरोपित को पकड़ा गया है. इस कांड का स्पीडी ट्रायल कराकर आरोपित को सजा दिलाई जाएगी"- आशीष भारती, एसएसपी, गया