ETV Bharat / state

Gaya News : 5 ट्रैक्टर कीमती सखुआ की लकड़ी जब्त, छापेमारी की सूचना मिलते ही तस्कर फरार - ईटीवी भारत बिहार

गया में लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. लाखों रुपये की लकड़ी को जब्त किया गया है. हालांकि छापेमारी की सूचना मिलते ही तस्कर फरार होने में सफल रहे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

wood Etv Bharat
wood Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:27 PM IST

गया : बिहार के गया में 5 ट्रैक्टर कीमती सखुआ की लकड़ी जब्त की गई है. इसे तस्करों ने दूसरे स्थान पर तस्करी के लिए इकट्ठा किया था. इसकी भनक वन विभाग की टीम को लगी और फिर हुई छापेमारी में ट्रैक्टर पर लोड लाखों की लकड़ी को जब्त किया गया है. हालांकि मौके से तस्कर भाग निकलने में सफल रहे. वन विभाग की टीम लकड़ी लोड बरामद ट्रैक्टर के आधार पर तस्करों को चिन्हित करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें - Gaya News: कत्था के लिए खैर के पेड़ों की कटाई, ट्रक पर लदी लकड़ी के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

मोहनपुर थाना क्षेत्र में मिली सफलता : इन दिनों गया जिले में पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई क्षेत्रों से की जा रही है. वन क्षेत्र से तस्कर कीमती पेड़ों की लकड़ियों को काटकर तस्करी कर रहे हैं. इससे जहां वे मालामाल हो रहे, वहीं इस तरह लकड़ियों की अंधाधुंध कटाई से जंगल को नुकसान पहुंच रहा. फिलहाल जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवला पंचायत के मथुरापुर जंगल क्षेत्र से 5 ट्रैक्टर सखुआ की लकड़ी को बरामद किया गया है. तस्करों द्वारा बेचने के लिए बड़े पैमाने पर लकड़ियों को इकट्ठा किया गया था.

''गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम गठित की गई. छापेमारी में 5 ट्रैक्टर सखुआ की लकड़ी को जब्त किया गया है. इस मामले में दो तस्कर सहदेव यादव और मनीष कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जब्त की गई लकड़ी को काहुदाग डिपो में लाकर रखा गया है. सड़क की स्थिति सही नहीं रहने के कारण लकड़ी काटने वाले गिरोह के तस्कर सक्रिय हुए हैं. इस कार्रवाई की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई है.''- संजय कुमार, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, बाराचट्टी

गया : बिहार के गया में 5 ट्रैक्टर कीमती सखुआ की लकड़ी जब्त की गई है. इसे तस्करों ने दूसरे स्थान पर तस्करी के लिए इकट्ठा किया था. इसकी भनक वन विभाग की टीम को लगी और फिर हुई छापेमारी में ट्रैक्टर पर लोड लाखों की लकड़ी को जब्त किया गया है. हालांकि मौके से तस्कर भाग निकलने में सफल रहे. वन विभाग की टीम लकड़ी लोड बरामद ट्रैक्टर के आधार पर तस्करों को चिन्हित करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें - Gaya News: कत्था के लिए खैर के पेड़ों की कटाई, ट्रक पर लदी लकड़ी के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

मोहनपुर थाना क्षेत्र में मिली सफलता : इन दिनों गया जिले में पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई क्षेत्रों से की जा रही है. वन क्षेत्र से तस्कर कीमती पेड़ों की लकड़ियों को काटकर तस्करी कर रहे हैं. इससे जहां वे मालामाल हो रहे, वहीं इस तरह लकड़ियों की अंधाधुंध कटाई से जंगल को नुकसान पहुंच रहा. फिलहाल जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवला पंचायत के मथुरापुर जंगल क्षेत्र से 5 ट्रैक्टर सखुआ की लकड़ी को बरामद किया गया है. तस्करों द्वारा बेचने के लिए बड़े पैमाने पर लकड़ियों को इकट्ठा किया गया था.

''गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम गठित की गई. छापेमारी में 5 ट्रैक्टर सखुआ की लकड़ी को जब्त किया गया है. इस मामले में दो तस्कर सहदेव यादव और मनीष कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जब्त की गई लकड़ी को काहुदाग डिपो में लाकर रखा गया है. सड़क की स्थिति सही नहीं रहने के कारण लकड़ी काटने वाले गिरोह के तस्कर सक्रिय हुए हैं. इस कार्रवाई की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई है.''- संजय कुमार, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, बाराचट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.