ETV Bharat / state

गया: 14 जनवरी के बाद 20 हजार लोगों को लगेगा COVID-19 का टीका, तैयारियां पूरी

जिले में 14 जनवरी के बाद टीकाकरण अभियान शुरू होगा. टीकाकरण में जिले के 20 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा. इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान की तैयारी को लेकर पूरी तरह जुट गया है.

कोविड वैक्सीन
कोविड वैक्सीन की प्रक्रिया जल्द होगी गया में शुरू
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:45 AM IST

गया: साल 2020 में कोरोना महामारी हर तबके को भयभीत करके रखा है. कोरोना के टीकों के आने के बाद पूरी दुनिया की चाहत खत्म होने लगी है. अब जल्द ही सभी स्थानों पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा. इसी कड़ी में बिहार के गया में 14 जनवरी के बाद पहले चरण का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया में तकरीबन जिले के 20 हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग जोर शोर से कर रही है.

वैक्सीन स्टोरेज को लेकर काम युद्धस्तर पर जारी
कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ सुरेंद्र चौधरी ने ईटीवी भारत से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की स्टोरेज की तैयारी जारी है. उन्होंने आगे कहा कि अभी चार आईएलआर और 20 फ्रीजर आ गए हैं. इन आईएलआर में वैक्सीन को रखा जाएगा. वहीं, ट्रेवल के लिए फ्रीजर के जरिये आईपेड में बर्फ जमाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

''कोरोना वैक्सीन का कोल चेन प्वाइंट सेंटर गया के अलावे बांके बाजार में होगा. बांके बाजार में प्वाइंट बनने से सुदूर इलाकों को सहूलियत होगी. क्योंकि बांके बाजार गया जिले मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर है. कई ऐसे प्रखंड और गांव हैं जिनकी बांके बाजार से दूरी जिला मुख्यालय के अपेक्षाकृत कम है. जिससे एक तो समय की बचत होगी और दूसरी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो सकेगी''.-सुरेंद्र चौधरी, डीआईओ

पहले स्वास्थ्यकर्मी, फिर पुलिसकर्मी और पत्रकारों को वैक्सीन
डीआईओ सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण में सरकारी कर्मी, पुलिस और पत्रकारों को दिया जाएगा. वहीं, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले को वैक्सीन दिया जाएगा. वैक्सीन देने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति चुनाव बूथ का प्रयोग करेगा. जिसमे एक वैक्सीन बूथ पर जिला स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मी और एक पुलिसकर्मी रहेंगे. हर वैक्सीन बूथ पर तीन रूम रहना अनिवार्य रहेगा. पहला रूम में वेटिंग हॉल रहेगा. दूसरे रूम में वैक्सीन दिया जाएगा. तीसरे रूम में वैक्सीन देने के बाद लोगों का साइड इफेक्ट देखने के लिए आधे घण्टे तक रहना होगा.

वैक्सीन के दिए जाएंगे दो डोज
बता दें, कोरोना वैक्सीन मेड इन इंडिया रहेगा या अन्य देशों का इसकी जानकारी अभी तक सावर्जनिक नहीं की गयी है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कई राउंड में ट्रेनिंग भी दिया जा चुका है. वहीं, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने भी वैक्सीनेशन की तैयारी के संबंध जानकारी ली. जानकारी के अनुसार हर व्यक्ति को कोरोना वायरस का दो टीकाकरण होगा. पहला टीका लेने के एक माह बाद दूसरा डोज दिया जाएगा.

गया: साल 2020 में कोरोना महामारी हर तबके को भयभीत करके रखा है. कोरोना के टीकों के आने के बाद पूरी दुनिया की चाहत खत्म होने लगी है. अब जल्द ही सभी स्थानों पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा. इसी कड़ी में बिहार के गया में 14 जनवरी के बाद पहले चरण का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया में तकरीबन जिले के 20 हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग जोर शोर से कर रही है.

वैक्सीन स्टोरेज को लेकर काम युद्धस्तर पर जारी
कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ सुरेंद्र चौधरी ने ईटीवी भारत से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की स्टोरेज की तैयारी जारी है. उन्होंने आगे कहा कि अभी चार आईएलआर और 20 फ्रीजर आ गए हैं. इन आईएलआर में वैक्सीन को रखा जाएगा. वहीं, ट्रेवल के लिए फ्रीजर के जरिये आईपेड में बर्फ जमाया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

''कोरोना वैक्सीन का कोल चेन प्वाइंट सेंटर गया के अलावे बांके बाजार में होगा. बांके बाजार में प्वाइंट बनने से सुदूर इलाकों को सहूलियत होगी. क्योंकि बांके बाजार गया जिले मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर है. कई ऐसे प्रखंड और गांव हैं जिनकी बांके बाजार से दूरी जिला मुख्यालय के अपेक्षाकृत कम है. जिससे एक तो समय की बचत होगी और दूसरी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो सकेगी''.-सुरेंद्र चौधरी, डीआईओ

पहले स्वास्थ्यकर्मी, फिर पुलिसकर्मी और पत्रकारों को वैक्सीन
डीआईओ सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण में सरकारी कर्मी, पुलिस और पत्रकारों को दिया जाएगा. वहीं, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले को वैक्सीन दिया जाएगा. वैक्सीन देने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति चुनाव बूथ का प्रयोग करेगा. जिसमे एक वैक्सीन बूथ पर जिला स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मी और एक पुलिसकर्मी रहेंगे. हर वैक्सीन बूथ पर तीन रूम रहना अनिवार्य रहेगा. पहला रूम में वेटिंग हॉल रहेगा. दूसरे रूम में वैक्सीन दिया जाएगा. तीसरे रूम में वैक्सीन देने के बाद लोगों का साइड इफेक्ट देखने के लिए आधे घण्टे तक रहना होगा.

वैक्सीन के दिए जाएंगे दो डोज
बता दें, कोरोना वैक्सीन मेड इन इंडिया रहेगा या अन्य देशों का इसकी जानकारी अभी तक सावर्जनिक नहीं की गयी है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कई राउंड में ट्रेनिंग भी दिया जा चुका है. वहीं, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने भी वैक्सीनेशन की तैयारी के संबंध जानकारी ली. जानकारी के अनुसार हर व्यक्ति को कोरोना वायरस का दो टीकाकरण होगा. पहला टीका लेने के एक माह बाद दूसरा डोज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.