ETV Bharat / state

गया: कोरोना संदिग्ध महिला को बिना जांच के किया होम क्वॉरेंटाइन, अस्पताल के प्राचार्य ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:45 PM IST

2 जून को अस्पताल के फ्लू काउंटर पर बिना जांच के बाहर से आयी एक महिला की होम क्वॉरेंटाइन की पर्ची बना दी गई थी. मामले में अस्पताल के प्राचार्य ने अस्पताल अधीक्षक पर की कारवाई की मांग की है.

gaya
gaya

गया: कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. 2 जून को अस्पताल के फ्लू काउंटर पर बिना जांच के बाहर से आयी एक महिला की होम क्वॉरेंटाइन की पर्ची बना दी गई थी. इस मामले में अस्पताल के प्राचार्य ने अस्पताल अधीक्षक पर कार्रवाई करने के लिए प्रधान सचिव को पत्र लिखा है.

दरअसल 2 जून को गया एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान उक्त महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. गया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने महिला को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया था. जहां महिला के परिजनों की पहचान के डॉक्टर ने बिना जांच किए होम क्वॉरेंटाइन का पर्ची बना दिया. वहीं होम क्वॉरेंटाइन का पर्ची बनाने वाला डॉक्टर डयूटी पर नही था.

अस्पताल में कई जगहों पर बेधड़क घूमी महिला
इतनी बड़ी लापरवाही की सूचना मिलते ही महिला को घर से वापस बुलाया गया. उसकी कोरोना जांच करवायी गयी. जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. महिला अस्पताल में कई जगहों पर बेधड़क घूम रही थी. अस्पताल के कर्मियों ने इस मामले के खिलाफ विरोध शुरु कर दिया है.

पूरे अस्पताल को किया जा रहा सेनेटाइज
मामले की जानकारी मगध प्रमण्डल आयुक्त असंगबा चुबा आओ को दी गई. इसके बाद उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव महिला अधीक्षक चैंबर में भी गयी थी. साथ ही कई स्थानों पर गयी थी. एहतियातन सभी स्थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है.

गया: कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. 2 जून को अस्पताल के फ्लू काउंटर पर बिना जांच के बाहर से आयी एक महिला की होम क्वॉरेंटाइन की पर्ची बना दी गई थी. इस मामले में अस्पताल के प्राचार्य ने अस्पताल अधीक्षक पर कार्रवाई करने के लिए प्रधान सचिव को पत्र लिखा है.

दरअसल 2 जून को गया एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान उक्त महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. गया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने महिला को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया था. जहां महिला के परिजनों की पहचान के डॉक्टर ने बिना जांच किए होम क्वॉरेंटाइन का पर्ची बना दिया. वहीं होम क्वॉरेंटाइन का पर्ची बनाने वाला डॉक्टर डयूटी पर नही था.

अस्पताल में कई जगहों पर बेधड़क घूमी महिला
इतनी बड़ी लापरवाही की सूचना मिलते ही महिला को घर से वापस बुलाया गया. उसकी कोरोना जांच करवायी गयी. जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. महिला अस्पताल में कई जगहों पर बेधड़क घूम रही थी. अस्पताल के कर्मियों ने इस मामले के खिलाफ विरोध शुरु कर दिया है.

पूरे अस्पताल को किया जा रहा सेनेटाइज
मामले की जानकारी मगध प्रमण्डल आयुक्त असंगबा चुबा आओ को दी गई. इसके बाद उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव महिला अधीक्षक चैंबर में भी गयी थी. साथ ही कई स्थानों पर गयी थी. एहतियातन सभी स्थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.