गया: जिले में कोरोना वायरस का दूसरा संदिग्ध मरीज मिला है. संदिग्ध मरीज को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. संदिग्ध मरीज म्यानमार का रहने वाला हैं. फिलहाल मरीज का ब्लड सैंपल पटना भेजा गया है.
गया हवाई अड्डा पर म्यानमार से 30 सदस्यीय दल में से एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है. गया एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम की ओर से जांच के दौरान पर मरीज को चिह्नित किया गया. संदिग्ध मरीज के खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इसके बाद सिविल सर्जन ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को सूचना दी.
48 घंटे में आएगा रिपोर्ट
अस्पताल अधीक्षक विजय कृष्णा प्रसाद ने बताया गया से एयरपोर्ट से म्यानमार देश के 53 वर्षीय निवासी आया है. वर्मा से बोधगया भ्रमण के लिए आए व्यक्ति गया एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच में कोरोना संदिग्ध पाया गया. अधीक्षक ने कहा कि मरीज को अस्पताल भर्ती कराया गया और उनका ब्लड संपेल पटना के आरएमआरआई भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी.
गया में मिला दूसरा मरीज
बता दे गया में कोरोना वायरस का दूसरा संदिग्ध मरीज मिला है. इससे पहले टार्जन नाम के बोधगया निवासी संदिग्ध मरीज के रूप में चिहिन्त किया गया था. हालांकि टार्जन का रिपोर्ट नेगेटिव था. लेकिन अभी भी स्वास्थ्य विभाग ने उसे सर्विलांस पर रखा है.