गयाः जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. यहां कोरोना पॉजिटिव सभी मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमित पांचवे मरीज की चौथी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस तरह जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुका है.
अभी छुट्टी नहीं
जानकारी के अनुसार मरीज को अभी घर नहीं जाने दिया जाएगा. पांच दिन बाद एक बार फिर नमूना लेकर जांच की जाएगी. उसके रिपोर्ट के आधार पर ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.
पांच दिन बाद फिर होगी जांच
सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीज की ताजा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन अभी उसे अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी. क्योंकि इलाज के बाद इसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने का बाद रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई थी. इस लिए पांच दिन बाद एक बार फिर से जांच होगी.
डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि मरीज के शरीर में एंटी वायरस विकसित हो चुका है. उम्मीद हैं कि अगली रिपोर्ट भी नेगेटिव आएगी.