गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एक बार फिर अपनी लापरवाही को लेकर चर्चा में है. 18 जून को अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित सिवान के निवासी दीपक कुमार बिना अस्पताल को सूचना दिए फरार हो गया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने शनिवार की देर शाम मेडिकल थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
गया मेडिकल के नोडल पदाधिकारी डॉ. एन के पासवान ने बताया कि मरीज के फरार होने की जानकारी थाना को दी गई थी, लेकिन थानाध्यक्ष ने आवेदन स्वीकार नहीं किया था. आवेदन के साथ मरीज का पूरा पता, नाम, अन्य जानकारी की मांग की गई थी. अस्पताल प्रशासन ने मरीज से संबंधित ब्यौरा अंकित कर शनिवार को आवेदन दिया.
सिवान का रहने वाला है फरार मरीज
मेडिकल थानाध्यक्ष फहीम खां ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से फरार होने की जानकारी देने में तीन दिनों का वक्त लगाया गया, जिससे संक्रमित व्यक्ति को खोजने में परेशानी होगी. अस्पताल प्रशासन से वीडियो फुटेज की मांग की गई है.
बता दें कि सिवान जिला का रहने वाला दीपक कुमार कुछ दिन पहले ही वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से आया था, उसे बोधगया के क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया था. बीते 16 जून को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था, वहां कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.