गया: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को एक साथ 1133 संक्रमित मरीज मिले हैं. लेकिन अब कोरोना को लेकर जिले से अच्छी खबर ये भी है कि आज 590 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8155 हो गई है.
ये भी पढ़ें: गया: इमामगंज में वार्ड सचिव सुनीता कुमारी के पति की संदिग्ध मौत, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
नये आंकड़े ने बढ़ाई चिंता
जिले में बुधवार को फिर कोरोना के नए आंकड़े ने चिंता बढ़ा दी है. एक साथ 1133 नए मरीज मिले हैं. एक दिन पहले 679 पॉजिटिव केस आए थे और 701 ठीक हो गए थे . स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में 4507 संदिग्धों की जांच की गई. इस दौरान 846 नए पॉजिटिव केस आए. वहीं, जिले के 590 कोरोना मरीज रिकवर होकर घर लौट गये हैं. इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 21311 हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 13663 हो गया है. अब एक्टिव केस बढ़कर 8155 हो गई है.
इसे भी पढ़ें : गया: इमामगंज में कोविड-19 नियमों की अनदेखी पर पुलिस ने 6 दुकानों को किया सील
राज्य में 13374 नये मामले सामने आये
बता दें कि राज्य में बुधवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 13374 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98,747 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,33, 74 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,62,37,749 सैम्पलों की जांच हुई है. बीते 24 घंटे में 8818 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 40 हजार 236 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.09 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 84 लोगों की मौत हो चुकी है.