गया: केंद्र सरकार के खिलाफ आगामी 15 दिसंबर को कांग्रेस दिल्ली में मोर्चा खोलने वाली है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में भारत बचाओ महारैली का आयोजन होना है. इसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार को दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता महाबोधि एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए.
जानकारी के मुताबिक अबतक सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली जा चुके हैं. ये सिलसिला लगातार शनिवार तक जारी रहेगा. शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने के दौरान कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर ही मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने साफ कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस खड़ी होगी.
जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता महारैली में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. इससे पहले पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनों से भी कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इनमें सिर्फ गया शहर ही नहीं बल्कि जिले के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की हुंकार, कहा- कहां बिल में छुपकर बैठे हैं नीतीश कुमार
'देश में जारी है आर्थिक संकट का दौर'
वहीं, कांग्रेस पार्टी के महासचिव रामाश्रय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर फेल है. देश में आर्थिक संकट का दौर जारी है. जिसे केंद्र सरकार नहीं रोक पा रही है. केंद्र सरकार की विफलताओं के विरोध में भारत बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है. रामलीला मैदान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे.