ETV Bharat / state

गया: दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के लिए कांग्रेस ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - केंद्र सरकार

गया में दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि गृहमंत्री को उनके पद से हटाया जाए.

gaya
श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:48 PM IST

गया: शहर के टावर चौक के पास कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना की. साथ ही हिंसा में घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने इस हिंसा के लिए गृह मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

हिंसा में लगभग 40 लोग मारे गए
कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा में लगभग 40 लोग मारे गए हैं. हम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही लगभग 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं. साथ ही पीड़ित परिवार को धैर्य रखने और दुख की घड़ी में सहन शक्ति देने की कामना करते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गृह मंत्री को ठहराया जिम्मेदार'
कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने इस घटना के लिए गृह मंत्री को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि गृहमंत्री को उनके पद से हटाया जाए और शांति बहाल की जाए. इस तरह की घटना को रोक पाने में दिल्ली सरकार पूरी तरह से विफल है. घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. ताकि इस तरह की घटना दोबारा से ना हो. आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.




गया: शहर के टावर चौक के पास कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना की. साथ ही हिंसा में घायलों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने इस हिंसा के लिए गृह मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

हिंसा में लगभग 40 लोग मारे गए
कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा में लगभग 40 लोग मारे गए हैं. हम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही लगभग 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं. साथ ही पीड़ित परिवार को धैर्य रखने और दुख की घड़ी में सहन शक्ति देने की कामना करते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गृह मंत्री को ठहराया जिम्मेदार'
कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने इस घटना के लिए गृह मंत्री को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि गृहमंत्री को उनके पद से हटाया जाए और शांति बहाल की जाए. इस तरह की घटना को रोक पाने में दिल्ली सरकार पूरी तरह से विफल है. घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. ताकि इस तरह की घटना दोबारा से ना हो. आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.