गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लालू यादव पर जेल से फोन से बात करने के आरोप के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने इस आरोप को लेकर बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि ये एनडीए की लालू यादव को परेशान करने की साजिश है.
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के लिए लालू यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का फोबिया हो गया है. लालू यादव अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, फिर भी उनके उपर आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल के आईजी ने कहा है कि उनके वार्ड का सर्च सिटी एसपी ने किया था, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला है. फिर भी सूबे के मुख्यमंत्री और झारखंड सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि वहां मोबाइल है. यह सब लालू यादव को परेशान करने की साजिश है. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी जुमलेबाजी करते हैं उसी तरह एनडीए के लोग भी कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी के नाम पर हो रही राजनीति पर जतायी आपत्ति
वहीं, एनडीए नेताओं द्वारा प्रियंका गांधी को प्रियंका वाड्रा कहने पर कांग्रेस विधायक ने आपत्ति जताया है. उन्होंने कहा कि शादी के पहले उनका नाम प्रियंका गांधी था. शादी के बाद नाम में परिवार का टाइटल जुड़ जाता है तो अब वो प्रियंका गांधी वाड्रा हैं. लेकिन एनडीए के लोग प्रियंका के नाम से गांधी हटाकर प्रियंका वाड्रा कहते हैं. मुझे इस पर आपत्ति है क्योंकि वो मेरे कांग्रेस परिवार की बेटी-बहन और लक्ष्मी हैं. जिस दिन हम शासन में आएंगे एक-एक चीज का हिसाब उनसे मांगेंगे.