ETV Bharat / state

Gaya News: मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप, एसएसपी से की गई शिकायत - गया न्यूज

गया जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक शख्स ने मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है. जानें पूरा मामला..

पुलिस पदाधिकारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप
पुलिस पदाधिकारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 3:37 PM IST

गया: बिहार के गया में पुलिस पदाधिकारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. इसे लेकर एसएसपी को लिखित शिकायत की गई है और सीडीआर समेत वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है. मामला गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है.

पढ़ें- राजद प्रवक्ता ने लेडी सिंघम पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'लिपि सिंह के खिलाफ मेरे पास है सबूत'

गया में पुलिस पदाधिकारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप: जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के नारायण नगर में किराए के मकान में रहने वाले पप्पू कुमार ने एसएसपी से शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि बीते 31 अगस्त की रात को अपने दोस्त वीरेंद्र कुमार के साथ घर निर्माण के लिए गिराई गई सामग्री की देखरेख के लिए ग्रीनफील्ड स्कूल के समय पहुंचे थे. इस बीच पुलिस का वाहन आया.

"उसमें से पुलिस पदाधिकारी आए और जबरन अपने पुलिस वाहन में बैठाने लगे. इनकार करने पर एक बोतल शराब रखकर वीडियो लिया. इसके बाद जबरन अपने वाहन में बैठाकर पुलिस पदाधिकारी कुछ दूर ले गए और फिर एक लाख की डिमांड की. भयवश हम लोगों के द्वारा 25 हजार इंंतजाम करके पुलिस पदाधिकारी को दिए गए. मेरा मोबाइल नंबर भी पुलिस अधिकारी द्वारा लिया गया था."- पप्पू कुमार, आरोप लगाने वाला शख्स

वीडियो के आधार पर केस करने की दे रहे हैं धमकी: वहीं, पप्पू कुमार ने आरोप लगाया है, कि एक बोतल शराब के साथ वीडियो बनाकर पुलिस पदाधिकारी द्वारा रखा गया था. उस वीडियो का हवाला देते हुए बार-बार मुझे फोन कर धमकी दे रहे हैं. कभी यहां बुला रहे हैं तो कभी किसी और जगह बुला रहे. उनकी मंशा डराकर रुपए की उगाही करने की है. इस महीने के 1 सितंबर से कई बार फोन किया है और ब्लैकमेल कर रहे हैं.

मामले की जांच की मांग: यह भी कह रहे कि नहीं आने पर वीडियो के आधार पर केस कर देंगे. वहीं पप्पू कुमार ने एसएसपी को दिए आवेदन में जांच की मांग की है. कहा है कि मुझे उक्त पुलिस पदाधिकारी के कोप से बचाया जाए, जो मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. इधर, इस संबंध में गया के प्रभारी एसएसपी हिमांशु से जानकारी लेने की कोशिश की गई. किंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका.

गया: बिहार के गया में पुलिस पदाधिकारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. इसे लेकर एसएसपी को लिखित शिकायत की गई है और सीडीआर समेत वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है. मामला गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है.

पढ़ें- राजद प्रवक्ता ने लेडी सिंघम पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'लिपि सिंह के खिलाफ मेरे पास है सबूत'

गया में पुलिस पदाधिकारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप: जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के नारायण नगर में किराए के मकान में रहने वाले पप्पू कुमार ने एसएसपी से शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि बीते 31 अगस्त की रात को अपने दोस्त वीरेंद्र कुमार के साथ घर निर्माण के लिए गिराई गई सामग्री की देखरेख के लिए ग्रीनफील्ड स्कूल के समय पहुंचे थे. इस बीच पुलिस का वाहन आया.

"उसमें से पुलिस पदाधिकारी आए और जबरन अपने पुलिस वाहन में बैठाने लगे. इनकार करने पर एक बोतल शराब रखकर वीडियो लिया. इसके बाद जबरन अपने वाहन में बैठाकर पुलिस पदाधिकारी कुछ दूर ले गए और फिर एक लाख की डिमांड की. भयवश हम लोगों के द्वारा 25 हजार इंंतजाम करके पुलिस पदाधिकारी को दिए गए. मेरा मोबाइल नंबर भी पुलिस अधिकारी द्वारा लिया गया था."- पप्पू कुमार, आरोप लगाने वाला शख्स

वीडियो के आधार पर केस करने की दे रहे हैं धमकी: वहीं, पप्पू कुमार ने आरोप लगाया है, कि एक बोतल शराब के साथ वीडियो बनाकर पुलिस पदाधिकारी द्वारा रखा गया था. उस वीडियो का हवाला देते हुए बार-बार मुझे फोन कर धमकी दे रहे हैं. कभी यहां बुला रहे हैं तो कभी किसी और जगह बुला रहे. उनकी मंशा डराकर रुपए की उगाही करने की है. इस महीने के 1 सितंबर से कई बार फोन किया है और ब्लैकमेल कर रहे हैं.

मामले की जांच की मांग: यह भी कह रहे कि नहीं आने पर वीडियो के आधार पर केस कर देंगे. वहीं पप्पू कुमार ने एसएसपी को दिए आवेदन में जांच की मांग की है. कहा है कि मुझे उक्त पुलिस पदाधिकारी के कोप से बचाया जाए, जो मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. इधर, इस संबंध में गया के प्रभारी एसएसपी हिमांशु से जानकारी लेने की कोशिश की गई. किंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.