ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने किया गंगाजल योजना का उद्घाटन, 66 हजार घरों में पहुंचा शुद्ध जल

सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish kumar) गया में आज गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया है. जिसे लेकर गया के लोगों में उत्साह का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर

गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 2:19 PM IST

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयावासियों को आज बड़ी सौगात दी है. यहां उन्होंने गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन (Cm Nitish In Gaya Today) किया है. जिले के अबगिला में गंगाजल उद्भव परियोजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का बटन दबाते के साथ ही गया और बोधगया में सप्लाई पाइप के माध्यम से गंगा का जल आना शुरू हो जाएगा. यहां के कार्यक्रम जिसके बाद सीएम रामसागर, सीता कुंड और बोधगया जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः बोले जल संसाधन मंत्री संजय झा- जून में राजगीर, नवादा, गया तक गंगा जल ले जाने का होगा ट्रायल

मुख्यमंत्री नीतीश ने किया गंगा जल ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन: सीएम नीतीश कुमार आज गया में गंगा जल ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करने पहुंच. मुख्यमंत्री गया के अबगिला में हेलिकॉप्टर से पहुचें. उसके बाद सड़क मार्ग से गंगाजल उद्भव परियोजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर विधिवत उद्घाटन किया. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा जल हमारे घर आ रही है. जिससे जिलेवासियों में काफी उत्साह है. जानकारी मिली है कि सीएम नीतीश कुमार भी वहां आसपास के घरों में जाकर गंगा जल पीने वाले हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने किया गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में चार स्थानों पर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मानपुर, गया शहरी क्षेत्र और बोधगया में आयोजित है. मुख्यमंत्री के कई जगह कार्यक्रमों को देखते हुए गया जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं.

151 किलोमीटर लंबी बिछाई गई है पाइप: गया में मोकामा के हाथीदह से करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइप के जरिए गंगाजी का पानी मोहड़ा प्रखंड में स्थित तेतर जलाशय में लाया गया है. यहां से फिर अबगिला में बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी लाया जाएगा. जहां वॉटर ट्रीटमेंट के बाद पानी को शुद्ध किया जाएगा. वहां से फिर गया-बोधगया में लगभग 81 हजार घरों में पानी सप्लाई की जाएगी.

सीएम नीतीश कुमार करेंगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
वहीं, गंगाजल घर में पहुंचने की योजना पर शहर की स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था, कि गंगाजी जी उनके घरों में आएगी. अब गंगा जी हमारे घर आ रही है, तो बड़ी खुशी हो रही है. बताया कि सीएम उनके घरों में भी आएंगे और सप्लाई से आने वाले गंगा का पानी भी पिएंगे


"मैंने सपने में भी नहीं सोचा था, कि गंगाजी जी उनके घरों में आएगी. अब गंगा जी हमारे घर आ रही है, तो बड़ी खुशी हो रही है".- डॉली शर्मा, शहरवासी

ये भी पढ़ेंः गंगा उद्धव योजनाः पटना के हाथीदह से राजगीर, नवादा और गया पहुंचेगा गंगाजल, दूर होगा जल संकट


गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयावासियों को आज बड़ी सौगात दी है. यहां उन्होंने गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन (Cm Nitish In Gaya Today) किया है. जिले के अबगिला में गंगाजल उद्भव परियोजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का बटन दबाते के साथ ही गया और बोधगया में सप्लाई पाइप के माध्यम से गंगा का जल आना शुरू हो जाएगा. यहां के कार्यक्रम जिसके बाद सीएम रामसागर, सीता कुंड और बोधगया जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः बोले जल संसाधन मंत्री संजय झा- जून में राजगीर, नवादा, गया तक गंगा जल ले जाने का होगा ट्रायल

मुख्यमंत्री नीतीश ने किया गंगा जल ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन: सीएम नीतीश कुमार आज गया में गंगा जल ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करने पहुंच. मुख्यमंत्री गया के अबगिला में हेलिकॉप्टर से पहुचें. उसके बाद सड़क मार्ग से गंगाजल उद्भव परियोजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर विधिवत उद्घाटन किया. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा जल हमारे घर आ रही है. जिससे जिलेवासियों में काफी उत्साह है. जानकारी मिली है कि सीएम नीतीश कुमार भी वहां आसपास के घरों में जाकर गंगा जल पीने वाले हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने किया गंगा ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में चार स्थानों पर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मानपुर, गया शहरी क्षेत्र और बोधगया में आयोजित है. मुख्यमंत्री के कई जगह कार्यक्रमों को देखते हुए गया जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं.

151 किलोमीटर लंबी बिछाई गई है पाइप: गया में मोकामा के हाथीदह से करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइप के जरिए गंगाजी का पानी मोहड़ा प्रखंड में स्थित तेतर जलाशय में लाया गया है. यहां से फिर अबगिला में बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी लाया जाएगा. जहां वॉटर ट्रीटमेंट के बाद पानी को शुद्ध किया जाएगा. वहां से फिर गया-बोधगया में लगभग 81 हजार घरों में पानी सप्लाई की जाएगी.

सीएम नीतीश कुमार करेंगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
वहीं, गंगाजल घर में पहुंचने की योजना पर शहर की स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था, कि गंगाजी जी उनके घरों में आएगी. अब गंगा जी हमारे घर आ रही है, तो बड़ी खुशी हो रही है. बताया कि सीएम उनके घरों में भी आएंगे और सप्लाई से आने वाले गंगा का पानी भी पिएंगे


"मैंने सपने में भी नहीं सोचा था, कि गंगाजी जी उनके घरों में आएगी. अब गंगा जी हमारे घर आ रही है, तो बड़ी खुशी हो रही है".- डॉली शर्मा, शहरवासी

ये भी पढ़ेंः गंगा उद्धव योजनाः पटना के हाथीदह से राजगीर, नवादा और गया पहुंचेगा गंगाजल, दूर होगा जल संकट


Last Updated : Nov 28, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.