गयाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बोधगया पहुंचे. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. यहां सीएम ने 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव-2020 का उद्घाटन किया. बौद्ध महोत्सव के उद्धघाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले बुद्ध शरणम गच्छामि, धम्म शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि के साथ लोगों को संबोधित किया.
महोत्सव के दौरान सीएम ने कही ये बातें :-
- 1- सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बौद्ध महोत्सव में जो कलाकार पहुंचे हैं, उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं. पूजा के सयम विदेशी पर्यटकों का अवागमन हुआ है. सबको धन्यवाद देता हूं.
- 2- मुख्यमंत्री ने बुद्ध के उपदेशों के बारे में बताते हुए कहा कि बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया. 2006 के महोत्सव के बाद कितना परिवर्तन किया गया है. बुद्ध मंदिर में गड़बड़ियां फैलाने की कोशिश गई, तो सुरक्षा व्यवस्था का भी बेहतर बंदोबस्त किया गया.
- 3- बोधगया के विकास के लिये केन्द्र सरकार भी सहयोग कर रही है. महाबोधि मंदिर के अंदर में मुचलिन्दा सरोवर नहीं था, उसे बनाया गया. पास के गांव में मुचलिन्दा सरोवर है. उसके विकास के लिए हमने हर संभव प्रयास किया और विकाश हो रहा है.
- 4- पहले बोधगया में लाखों श्रद्धालु आते थे. अब करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
- 5- वैशाली में भी बुद्ध स्थल का विकास किया जा रहा है. बुद्ध ने वैशाली में भी संदेश दिये थे.