ETV Bharat / state

बौद्ध महोत्सव की शुरुआत कर बोले CM नीतीश- बोधगया के विकास लिए हर संभव काम किया जाएगा - बोधगया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्धघाटन के बाद अपने सम्बोधन में कहे कि बिहार की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता. जल जीवन हरियाली के तहत 5 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग समर्थन में आये है.

gaya
gaya
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 9:14 PM IST

गयाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बोधगया पहुंचे. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. यहां सीएम ने 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव-2020 का उद्घाटन किया. बौद्ध महोत्सव के उद्धघाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले बुद्ध शरणम गच्छामि, धम्म शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि के साथ लोगों को संबोधित किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

महोत्सव के दौरान सीएम ने कही ये बातें :-

  • 1- सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बौद्ध महोत्सव में जो कलाकार पहुंचे हैं, उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं. पूजा के सयम विदेशी पर्यटकों का अवागमन हुआ है. सबको धन्यवाद देता हूं.
  • 2- मुख्यमंत्री ने बुद्ध के उपदेशों के बारे में बताते हुए कहा कि बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया. 2006 के महोत्सव के बाद कितना परिवर्तन किया गया है. बुद्ध मंदिर में गड़बड़ियां फैलाने की कोशिश गई, तो सुरक्षा व्यवस्था का भी बेहतर बंदोबस्त किया गया.
  • 3- बोधगया के विकास के लिये केन्द्र सरकार भी सहयोग कर रही है. महाबोधि मंदिर के अंदर में मुचलिन्दा सरोवर नहीं था, उसे बनाया गया. पास के गांव में मुचलिन्दा सरोवर है. उसके विकास के लिए हमने हर संभव प्रयास किया और विकाश हो रहा है.
  • 4- पहले बोधगया में लाखों श्रद्धालु आते थे. अब करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
  • 5- वैशाली में भी बुद्ध स्थल का विकास किया जा रहा है. बुद्ध ने वैशाली में भी संदेश दिये थे.

गयाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बोधगया पहुंचे. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. यहां सीएम ने 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव-2020 का उद्घाटन किया. बौद्ध महोत्सव के उद्धघाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले बुद्ध शरणम गच्छामि, धम्म शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि के साथ लोगों को संबोधित किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

महोत्सव के दौरान सीएम ने कही ये बातें :-

  • 1- सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बौद्ध महोत्सव में जो कलाकार पहुंचे हैं, उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं. पूजा के सयम विदेशी पर्यटकों का अवागमन हुआ है. सबको धन्यवाद देता हूं.
  • 2- मुख्यमंत्री ने बुद्ध के उपदेशों के बारे में बताते हुए कहा कि बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया. 2006 के महोत्सव के बाद कितना परिवर्तन किया गया है. बुद्ध मंदिर में गड़बड़ियां फैलाने की कोशिश गई, तो सुरक्षा व्यवस्था का भी बेहतर बंदोबस्त किया गया.
  • 3- बोधगया के विकास के लिये केन्द्र सरकार भी सहयोग कर रही है. महाबोधि मंदिर के अंदर में मुचलिन्दा सरोवर नहीं था, उसे बनाया गया. पास के गांव में मुचलिन्दा सरोवर है. उसके विकास के लिए हमने हर संभव प्रयास किया और विकाश हो रहा है.
  • 4- पहले बोधगया में लाखों श्रद्धालु आते थे. अब करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
  • 5- वैशाली में भी बुद्ध स्थल का विकास किया जा रहा है. बुद्ध ने वैशाली में भी संदेश दिये थे.
Intro:गया बोधगया में बौद्ध महोसत्व के उद्धघाटन के बाद मुख्यमंत्री ने सम्बोधित किया।Body:गया बोधगया बौद्ध महोसत्व के उद्धघाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सम्बोधन सबसे पहले बुद्ध शरणम गच्छामि ,धम्म शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि के साथ संबोधन किया।
बौद्ध महोत्सव में जो कलाकार पहुंचे हैं उनका स्वगत व अभिनंदन करता हूँ । पूजा के सयम विदेशी पर्यटकों का अगवान हुआ है ।सबको धन्यवाद देते हैं । मुख्यमंत्री ने बुद्ध के उपदेशों के बारे में बताये । उन्होंने ने कहा कि बुद्ध उपदेश सारनाथ में दिये उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं उसे सुनो नही उस पर ख़ुद अनुभव करो तब समझों बौद्ध की उपदेशों को ।
2006 के पहले महोत्सव और उसके बाद कितना परिवर्तन किया गया है बुद्ध मंदिर में गड़बड़ीया फैलाने की कोशिश गई तो सुरक्षा व्यवस्था का भी बेहतर बंदोबस्त किया।
बोधगया के विकास के लिये केन्द्र सरकार भी सहयोग कर रहें हैं। आज मैं बोधगया में 4 घण्टों तक बारीकी से जायजा लिया।
महाबोधि मंदिर के अंदर में मुचलिन्दा सरोवर नही हैं उसे बनाया गया । लेकिन मोचारिम गाँव में है।लेकिन पास के गांव में मुचलिन्दा सरोवर हैं। उसका विकास के लिये हमने हर संभव प्रयास किया।और विकाश हो रहा है।
किसानों को जमीन लिया गया हैं किसानों को मुआवजा भी और दिया जायेगा । बुद्ध मंदिर से निरंजना नदी से होते हुये मोचारिम गाँव तक सड़क बनेगी । बुद्ध मंदिर से मोचलिव सरोवर साफ साफ दिखाई देने का भी बंदोवस्त किया जा रहा है।
पहले बोधगया लाख में श्रद्धालु आते थे।अब करोड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं । विदेशी लाखों में आते हैं । बोधगया ज्ञान की भूमि निर्माण की भूमि हैं । पिण्ड दान करने के लिये आते हैं पानी की संकट को दूर करने के लिए गंगा नदी की जल फल्गु नदी पहुचाया जाएगा।काम से कम 2 फिट पानी गया जी की फल्गु नदी में हरसमय रहेगा ।
और नल का जल हर घर तक पहुंचाऐंगे। डुगेश्वर ,प्रेतशिला पर रोपवे पर काम हो रहा हैं ।पटना में बुद्ध स्मृति पार्क भी बनाया गया उसके अंदर बोधिवृक्ष लगाया और बुद्ध की अन्य जीवनी के बारे में विभिन चीज लगाया गया हैं । वैशाली में भी बुद्ध स्थल का विकास किया जा रहा हैं बुद्ध ने वैशाली में भी संदेश दिये थे।
संकल्प ,सम्यकय वाक , इन चीजों को अपना ना चाहिये और शुद्धि खुद को रखना चाहिए ये बुद्ध ने बयाया हैं
शराब बंदी दहेज़ प्रथा बाल विवाह जल जीवन हरियाली की भी गुनगुना किये साथ मानव शृंखला का भी गुनगुना 2020 की किये ।
लोगों को सेवा करना ही मेरा धर्म हैं सबकों एक दूसरे को सहयोग करना चाहिए । चन्द्र गुप्त मौर्या भी विहार से ही अपना राज्य चलाये थेConclusion:बरहाल आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्धघाटन के बाद अपने सम्बोधन में कहे कि बिहार तरक्की कोई नही रोक सकता ,जल जीवन हरियाली के तहत 5 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग समर्थन में आये।
Last Updated : Jan 29, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.