गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बोधगया पहुंचे. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी मोचारिम गांव के मोचलिम सरोवर और आईकॉनिक टूरिस्ट प्लेस का जायजा लिया. साथ ही सीएम 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव -2020 का उद्घाटन किया.
सीएम के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर बीजेपी और जेडीयू के कई मंत्री विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने सीएम का स्वागत किया. उसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम को बोधगया लाया गया.
बीटीएमसी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बोधगया को आईकॉनिक टूरिस्ट प्लेस बनाने को लेकर अधिकारियों के साथ बीटीएमसी कार्यालय में बैठक करेंगे और कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी लेंगे. वहीं, तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव में अभिनेत्री हेमा मालिनी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. इस महोत्सव में 9 देशों के कलाकार शिरकत करेंगे.