गया: बिहार दिवस पूरे राज्य में अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है. जिले में भी इस मौके पर पर डीएम अभिषेक सिंह ने सफाई अभियान चलाया. गांधी मैदान में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में कई समाजसेवी, डॉक्टर्स, पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी और भारी संख्या में जिलेवासी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज
इस मौके पर डीएम ने कहा कि नगर निगम के द्वारा शहर की साफ सफाई तो की ही जाती है. लेकिन जिलेवासी भी इस साफ सफाई में अपनी सहभागिता दें ताकि शहर साफ और सुंदर दिखे. साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से साफ सफाई रखने की अपील की.
कई कार्यक्रम आयोजित
बता दें कि बिहार दिवस के मौके पर आज गया में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. साथ ही गया संग्रहालय में टॉक शो का भी आयोजन है. लेकिन डीएम ने लोगों से कोरोना के कारण घरों पर ही रहकर ऑनलाइन बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम को देखने की अपील की. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 'गया फेसबुक पेज' बनाया गया है.