गया: विधानसभा चुनाव से पहले रामविलास पासवान की मौत के बाद लोकजनशक्ति पार्टी की कमान उनके बेटे चिराग पासवान ने संभाली है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार की देर रात सड़क मार्ग से रोड शो कर इमामगंज पहुंचे. रोड शो के दौरान इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में जनता का हुजूम जुट गया. लोगों ने अपने-अपने हाथों में फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
चिराग बोले मैं शेर का बच्चा हूं
इस दौरान चिराग पासवान ने रात करीब 9 बजे जनता को सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप लोगों से क्षमा चाहूंगा. मेरे आने में बहुत ज्यादा देर हो गई. मैं अकेला हूं. पहली बार एक ऐसे चुनाव में हूं जहां पर मेरे पापा मेरे साथ नहीं हैं.इसके पहले वह हमेशा मेरे साथ होते थे.
पिता को किया याद
चिराग ने पिता रामविलास को याद करते हुए कहा कि कई जगह चुनाव प्रचार में वो जाते थे और कई जगह मैं जाता था. अब अकेले सारी जिम्मेदारी मेरे कंधे पर है लेकिन आप लोगों का साथ जरूरी है. आगे चिराग ने कहा कि पापा हमेशा कहते थे शेर का बच्चा है तो जंगल चीर कर निकलेगा और गीदड़ का बच्चा है तो मारा जाएगा, मैं शेर का बच्चा हूं जंगल चीर कर निकला हूं.
लोजपा सभी सीट पर जीत रही है पर चुनाव
चिराग पासवान ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं अकेला हूं पर आप सभी की उम्मीद पर खरा उतरूंगा. मुझे पता है कि लोक जनशक्ति पार्टी के जितने प्रत्याशी हैं, वे सभी चुनाव जीत रहे हैं. वहीं उन्होंने पीएम मोदी का बिहार में स्वागत किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा.
वादे पर खरा उतरने का भरोसा
लोजपा अध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री युवा विरोधी सोच रखते हैं, वे नहीं चाहते कि बिहार के युवा पढ़े और आगे बढ़े. मैं अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रहा हूं कि अधिक से अधिक जगह जाकर लोगों से मिलूं. जहां भी जा रहा हूं सड़क मार्ग से जा रहा हूं, क्योंकि मैं जनता से जुड़ा रहना चाहता हूं, बिहारियों के बीच में रहना चाहता हूं. मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि अकेला हूं, लेकिन आप लोगों के वादे पर खरा उतरूंगा.