गया (इमामगंज): डुमरिया प्रखंड स्थित पिपरा के सोनपुरा गांव में जंगल से भटककर आये हिरण के बच्चे की मौत हो गई. उसकी मौत किसी आवारा कुत्ते के काटने की वजह से हुई. गांव में हिरण को देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित थे.
ये भी पढ़ें- बिहार में डराने लगा कोरोना, 8 दिनों में बढ़े चार गुना एक्टिव मरीज
बताया जा रहा है कि हिरण के बच्चे को एक आवारा कुत्ता खदेड़ते हुए सोनपुरा गांव तक ले आया था. इस दौरान उसने हिरण के बच्चे को कई जगहों पर काट लिया था. हालांकि ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो बचा लिया और घर ले आए. लोगों ने आशंका जताई कि जंगल में पानी नहीं मिलने के कारण हिरण का बच्चा भटककर गांव पहुंच गया होगा. इसी दौरान कुत्ते ने उसे काट लिया.
अधिकारियों ने नहीं ली सुध
ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ता काटने से घायल हिरण के बच्चे के बारे में इमामगंज पशु चिकित्सा पदाधिकारी और डुमरिया वन विभाग को जानकारी दी गई थी. लेकिन इलाज तो दूर की बात है, किसी ने इसकी सुध तक नहीं ली.
दो घंटे तक न ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी आए और ना ही वन विभाग की कोई टीम पहुंची. दोपहर करीब 12 बजे इलाज के अभाव में घायल हिरण के बच्चे की मौत हो गई.
लापरवाही के कारण मौत
हालांकि ग्रामीणों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. लोग लगातार पानी पिला रहे थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही के कारण हिरण की मौत हो गई. अगर समय पर इलाज मिलता तो हिरण की जान बचाई जा सकती थी.
इलाज के बाद हिरण की मौत
डुमारीया वन विभाग के एसबीओ विनय राम ने बताया कि सोनपुरा गांव में हिरण के आने की सूचना पर हमारी टीम वहां पहुंची थी. टीम हिरण को घायल अवस्था में इमामगंज पशु चिकित्सालय ले आयी. जहां इलाज के बाद हिरण की मौत हो गई. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हिरण को कुत्ते ने कई जगहों पर काट लिया था. इसी वजह से हिरण की मौत हो गई.