गया: कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व दहशत में हैं. इस वायरस को लोग अपनी जुबान पर भी नहीं ला रहे लेकिन गया के एक परिवार ने अपने नवजात बच्चे का नाम कोविड रखा है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया में पैदा हुए एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने ‘कोविड रखा है. इसके पीछे उन्होंने वजह बताई कि ऐसी विषम परिस्थिति में उनके बच्चे का जन्म हुआ इसलिये उन्होंने इसका नाम कोविड रखा.
नवजात कोविड टिकारी थाना के बड़गांव का रहनेवला है. कोविड का जन्म तीन मार्च की शाम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनी विभाग में हुआ. परिजनों ने बताया कि 25 वर्षीय प्रियांजलि कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनी विभाग में भर्ती करायाा गया, जहां शाम 6 बजे डा. रफत आरा के सफल ऑपरेशन के बाद बच्चे का जन्म हुआ.
![child named after COVID in gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-01-kovid-name-chiled-photo-7204414_04042020164345_0404f_1585998825_106.jpg)
बच्चे के मामा ने दिया नाम
लड़के का जन्म होते ही उसकी मां प्रियांजली के भाई धीरज कुमार ने नवजात का नाम कोविड रखने की बात कही. बच्चे के मामा ने कहा कि एक तरफ जहां कोविड-19 से लोग भयभीत हैं वहीं हमारे घर कोविड खुशियां लेकर आया है.
घर में खुशी का महौल
कोविड की मां प्रियांजलि और पिता मनीष कुमार ने बताया ये हमारा पहला बच्चा है. हमने इसका नाम कोविड इसलिये रखा ताकि हमलोग कोविड के नाम पर खुशी मनाएं. उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारा देश भी जल्द ही इस समस्या से बाहर निकलेगा.