ETV Bharat / state

गया: 'डायरेक्ट संस्था' के प्रयास से चाइल्ड लेवर एजेंट सलाखों के पीछे, हुई उम्रकैद की सजा

भारत में बाल मजदूरों का सबसे ज्यादा संख्या क्रमश: उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हैं.

बाल श्रमिक दलाल को मिली उम्र कैद की सजा
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 12:32 PM IST

गया: जिले में सेंटर 'डायरेक्ट संस्था' ने बाल श्रमिक दलाल को उम्र कैद की सजा दिलायी. इस अवसर सेंटर डायरेक्ट संस्था और ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क ने बाल श्रम सवाल और जमीनी पत्रकारिता विशेष पर संगोष्ठी किया. जिसमें वक्ताओं ने बाल श्रम को एक स्वर में समाज के लिए कलंक बताया.

बाल श्रमिक दलाल को मिली उम्र कैद की सजा

'अबतक 500 बाल मजदूरों को कराया जा चुका है मुक्त'
इस बाबत सेंटर डायरेक्ट संस्था के कार्यकारी निदेशक सुरेश कुमार और वरिष्ठ पत्रकार पुष्यमित्र ने कहा कि जिले में करीब 78 हजार बाल श्रमिक हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया और सामाजिक सहयोग से जिले के माथे पर से बाल मजदूरी का कलंक मिट सकेगा. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि आपसी सहयोग के बिना इस मुद्दे पर विजय प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए हमलोग एक-दूसरे के साथ जानकारी साझा कर जिले के सिर पर से इस बदनुमा दाग को हमेशा के लिए मिटा देंगे.

'यूपी-बिहार में सबसे ज्यादा बाल मजदूर'
बाल मजदूरों की सबसे ज्यादा संख्या क्रमश: उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हैं. देश में बाल मजदूर लगभग 55 प्रतिशत के करीब हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 22 लाख बाल मजदूर जबकि, बिहार में लगभग 11 लाख बाल मजदूर हैं.

डायरेक्ट संस्था के कार्यकारी निदेशक
'डायरेक्ट संस्था' के कार्यकारी निदेशक

अफ्रीका में है सबसे ज्यादा बाल मजदूर
आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बाल मजदूरों की संख्या अफ्रीका में है. यहां 7.21 करोड़ बच्चे बाल श्रम की कैद में हैं. जबकि एशिया-पैसेफिक में 6.21 करोड़ बच्चे बाल मजदूरी कर रहे हैं. वहीं, दुनिया के सबसे विकसित कहे जाने वाले देश अमेरिका में बाल मजूदरों की संख्या 1 करोड़ के पार है.

भारत में क्या कहता है बाल श्रम कानून?
बाल श्रम कानून के मुताबिक 14 साल से कम उम्र के बच्चे को नियुक्त करने वाले व्यक्ति को दो साल तक की कैद की सजा और उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान है. हालांकि, स्कूल से बाद के समय में अपने परिवार की मदद करने वाले बच्चे को इस कानून के दायरे में नहीं रखा गया है.

गया: जिले में सेंटर 'डायरेक्ट संस्था' ने बाल श्रमिक दलाल को उम्र कैद की सजा दिलायी. इस अवसर सेंटर डायरेक्ट संस्था और ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क ने बाल श्रम सवाल और जमीनी पत्रकारिता विशेष पर संगोष्ठी किया. जिसमें वक्ताओं ने बाल श्रम को एक स्वर में समाज के लिए कलंक बताया.

बाल श्रमिक दलाल को मिली उम्र कैद की सजा

'अबतक 500 बाल मजदूरों को कराया जा चुका है मुक्त'
इस बाबत सेंटर डायरेक्ट संस्था के कार्यकारी निदेशक सुरेश कुमार और वरिष्ठ पत्रकार पुष्यमित्र ने कहा कि जिले में करीब 78 हजार बाल श्रमिक हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया और सामाजिक सहयोग से जिले के माथे पर से बाल मजदूरी का कलंक मिट सकेगा. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि आपसी सहयोग के बिना इस मुद्दे पर विजय प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए हमलोग एक-दूसरे के साथ जानकारी साझा कर जिले के सिर पर से इस बदनुमा दाग को हमेशा के लिए मिटा देंगे.

'यूपी-बिहार में सबसे ज्यादा बाल मजदूर'
बाल मजदूरों की सबसे ज्यादा संख्या क्रमश: उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हैं. देश में बाल मजदूर लगभग 55 प्रतिशत के करीब हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 22 लाख बाल मजदूर जबकि, बिहार में लगभग 11 लाख बाल मजदूर हैं.

डायरेक्ट संस्था के कार्यकारी निदेशक
'डायरेक्ट संस्था' के कार्यकारी निदेशक

अफ्रीका में है सबसे ज्यादा बाल मजदूर
आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बाल मजदूरों की संख्या अफ्रीका में है. यहां 7.21 करोड़ बच्चे बाल श्रम की कैद में हैं. जबकि एशिया-पैसेफिक में 6.21 करोड़ बच्चे बाल मजदूरी कर रहे हैं. वहीं, दुनिया के सबसे विकसित कहे जाने वाले देश अमेरिका में बाल मजूदरों की संख्या 1 करोड़ के पार है.

भारत में क्या कहता है बाल श्रम कानून?
बाल श्रम कानून के मुताबिक 14 साल से कम उम्र के बच्चे को नियुक्त करने वाले व्यक्ति को दो साल तक की कैद की सजा और उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान है. हालांकि, स्कूल से बाद के समय में अपने परिवार की मदद करने वाले बच्चे को इस कानून के दायरे में नहीं रखा गया है.

Intro:गया जिला में 78,929 बाल श्रमिक है यह संख्या बिहार में अधिक है । विभिन्न सामूहिक प्रयास से देश मे पहली बार एक दलाल को उम्र कैद की सजा दिलायी गयी। सेंटर डायरेक्ट ने संस्था ने अब तक 500 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त किया। संस्था ने बाल श्रम सवाल और जमीनी पत्रकारिता विशेष पर संगोष्ठी किया, सेमिनार में कहा गया मीडिया के सहयोग से ही मिटेगा गया के माथे से बाल मजदूरी का कलंक


Body:बाल श्रम के सवाल और जमीनी पत्रकारिता के विषय पर सेंटर डायरेक्ट संस्था और ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क द्वारा आयोजित इस सेमिनार में पटना से संस्था के कार्यकारी निदेशक सुरेश कुमार और वरिष्ठ पत्रकार पुष्यमित्र ने गया के पत्रकारों से विस्तृत चर्चा की।पत्रकारों ने भी इस मसले पर सहभागि रूप से काम करने की सहमति दी।

सेमिनार के दौरान तय हुआ कि संस्था और पत्रकार एक दूसरे के साथ जानकारी साझा करेंगे और मिलकर इस कलंक मिटायेंगे।

इस मौके पर गया के विभिन्न अखबारों, टीवी चैनलों के पत्रकार उपस्थित थे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.