गया: मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक छह साल के बच्चे का शव कार की डिक्की में मिला है. बच्चे की हत्या कर शव को कार की डिक्की में रखा गया था. बच्चे को शव को देखकर लग रहा था कि उसको बेरहमी से मारा गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है
ये भी पढ़ें : तेज रफ्तार बोलेरो ने बारात जा रहे तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत
डिक्की में मिला शव
दरअसल, मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शोभाखाप गांव के उमेश पासवान के पुत्र अमन कुमार दोपहर से अपने घर से बाहर खेलने निकला था. परिवार वाले बच्चे को खाफी खोजबीन की, मगर वह मिला नहीं. वहीं रात को बगल के गौरा गांव के साजन कुमार के गाड़ी के डिक्की में उसका शव मिला. बच्चे की शव को देखकर हर लोग सहम गए हैं. बता दें कि मृत बच्चे के पिता साजन कुमार के यहां ड्राइवर का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें : गया में दरिंदगी, चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या
'बच्चे के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान हैं. गले में भी निशान हैं. शव को देखने से लगता है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई. इसके बाद उस पर गर्म पानी डाला गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.' :- रेखा कुमारी, थानाध्यक्ष मगध यूनिवर्सिटी